मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा रिपब्लिक टीवी साक्षात्कार में कथित रूप से बदनाम करने के लिए दायर शिकायत में जुहू पुलिस स्टेशन को जांच करने का निर्देश दिया है. गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि की शिकायत के संबंध में मेट्रोपॉलिटन अदालत में अपने वकील के जरिये बयान दर्ज कराया था.
बता दें कि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने पिछले महीने अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दाखिल की थी, जिसमें कंगना पर टीवी साक्षात्कारों के दौरान अख्तर के खिलाफ कथित रूप से मानहानिकारक तथा बेबुनियाद टिप्पणियां करने का आरोप लगाया गया था.
जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कंगना के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी. अदालत ने इस मामले को 19 दिसंबर सुनवाई के लिये सूचीबद्ध किया था. शिकायत में कहा गया था कि कंगना रनौत ने जावेद अख्तर पर बेबुनियाद आरोप लगाए, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है. इसमें कहा गया है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड ''गैंग'' का जिक्र करते हुए अख्तर का नाम लिया था. शिकायत में यह भी कहा गया कि कंगना ने दावा किया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वह अभिनेता ऋतिक रौशन के साथ कथित संबंध के बारे में न बोलें.