बॉलीवुड सिंगर के सोशल मीडिया अकाउंट से 'हेराफेरी', ऐसे मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
सिंगर भूमि त्रिवेदी (Bhoomi Trivedi) का एक फर्जी इंस्टाग्राम (Instagram) एकाउंट बनाया गया. भूमि के उस फ़र्ज़ी एकाउंट के लिए करोड़ों फर्जी फॉलोअर्स भी बनाये और फिर इस फर्जी एकाउंट का हवाला देकर भूमि के बॉलीवुड फ्रेंड्स और फॉलोअर्स से संपर्क किया गया
दुनियाभर में सोशल मीडिया का दौर चल रहा है. इस दौर में लोगों का स्टेटस उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलोअर्स की तादात से पता चलता है. बस यहीं से शुरू होता है फर्जी फॉलोअर्स बढ़ाने का गोरख धंधा. जिसमें मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया है. ऐसे ही बॉलीवुड की नामचीन सिंगर भूमि त्रिवेदी (Bhoomi Trivedi) का एक फर्जी इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट बनाया गया. भूमि के उस फ़र्ज़ी अकाउंट के लिए करोड़ों फर्जी फॉलोअर्स भी बनाये और फिर इस फर्जी अकाउंट का हवाला देकर भूमि के बॉलीवुड फ्रेंड्स और फॉलोअर्स से संपर्क किया गया और उन्हें मोटी रकम के बदले करोड़ों फॉलोवर्स बनाने का ऑफर दिया गया जिसकी जानकारी मिलने के बाद बॉलीवुड सिंगर भूमि ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से शिकायत की.
A post shared by BhoomiTrivedi (@bhoomitrivediofficial) on
शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच की सेंट्रल इनटेलीजेंस यूनिट (CIU) ने अभिषेक दवाड़े नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अभिषेक followerskart.com में काम करता है और खुद आरोपी अभिषेक के 176 अकाउंट के लगभग 5 लाख से ज्यादा फ़ॉलोवर्स हैं जिनमे 18 बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं. लिहाजा उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. देश मे ऐसे फ़र्ज़ी फॉलोअर्स देने वाली लगभग 100 कंपनियां हैं जिसमे से 54 को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने डिटेक्ट कर लिया है. इस मामले की जांच के लिए CIU और साइबर सेल के अधिकारियों की एक SIT गठित की गई है.
गिरफ्तार आरोपी अभिषेक और उसकी टीम ने कई लोगों से संपर्क कर उन्हें ज्यादा फॉलोअर्स के जरिये पब्लिक प्लेटफार्म पर ज्यादा टीआरपी (TRP) दिलवाने का झांसा दिया है. अभिषेक तो महज एक मोहरा है. इसके पीछे और कौन कौन से लोग हैं यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा.