लौट आए मुन्ना भैया! दिव्येंदु शर्मा ने भैया जी के अंदाज में मारी एंट्री, कहा- हमें ज्यादा मिस मत करना...

सबके चहेते मुन्ना भैया मिर्जापुर शो के तीसरे सीजन में नजर नहीं आए, जिस कारण फैंस उन्हें मिस कर रहे थे, इसी बीच उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे.

सबके चहेते मुन्ना भैया मिर्जापुर शो के तीसरे सीजन में नजर नहीं आए, जिस कारण फैंस उन्हें मिस कर रहे थे, इसी बीच उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Divyendu Sharma

Divyendu Sharma ( Photo Credit : File photo)

ओटीटी वेब सीरीज मिर्जापुर से सबके दिलों पर राज करने वाले दिव्येंदु शर्मा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. एक्टर ने मिर्जापुर शो से कमाल की लोकप्रियता हासिल की. ​​ग्रे शेड किरदार होने के बावजूद लोगों को दिव्येंदु शर्मा की एक्टिंग काफी पसंद आई. हालांकि, वह मिर्जापुर शो के तीसरे सीजन में नजर नहीं आए. फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे थे। इसी बीच उनका एक नया वीडियो सामने आया है.दरअसल, जब मिर्जापुर 2 में दिव्येंदु शर्मा यानी मुन्ना भैया को मरते हुए दिखाया गया था तो उनके फैंस उनसे निराश हो गए थे, अब एक्टर ने एक बार फिर अपने फैंस को खुश कर दिया है. 

वापस लौट आए मुन्ना भैया

Advertisment

दरअसल दिव्येंदु शर्मा ने एक बाइक का विज्ञापन किया है, इस विज्ञापन में वो मुन्ना की तरह कपड़े पहने और उन्हीं की स्टाइल में बात करते नजर आ रहे हैं, इस विज्ञापन का सीन एक पेट्रोल पंप पर शूट किया गया है, जहां मम्मा भैया ये कहते हुए स्टाफ को डांटते हुए दिखाए गए हैं, इसके बाद वो माइलेज को देखते हैं, और कहते हैं अब मुझे ज्यादा मिस मत करना. इस वीडियो के अलावा मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि बेटा तुम्हारी ये बाइक हमारी फिनिश लाइन को छू भी नहीं पाएगी.

वीडियो देख फैंस हैरान

इस वीडियो की कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर उनके फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है, फैंस इस विज्ञापन की तुलना एक्टर की सीरीज मिर्जापुर 3 से कर रहे हैं. इस वीडियो में आगे एक्टर को अपनी बाइक की तारीफ करते और उसकी खूबियां गिनाते देखा जा सकता है. 

Source : News Nation Bureau

Mirzapur Web series divyendu sharma net worth Mirzapur News Mirzapur 3 Ott Mirzapur 3 Munna Bhaiya Divyendu Sharma divyendu sharma mirzapur Munna Bhaiya
Advertisment