Advertisment

'मर्डर 2' के अभिनेता प्रशांत नारायणन को हुई जेल, लगा ये बड़ा आरोप

अभिनेता ने 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है. इसमें हिंदी और मलयालम सहित दक्षिणी भाषाई फिल्में अधिक हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'मर्डर 2' के अभिनेता प्रशांत नारायणन को हुई जेल, लगा ये बड़ा आरोप
Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता और केरल निवासी प्रशांत नारायणन को धोखाधड़ी के एक मामले में कथित भागीदारी के कारण गिरफ्तार किया गया है. वह जेल में है. यह जानकारी केरल पुलिस के एक अधिकारी ने दी. आईएएनएस से बात करते हुए, एदक्कड़ में जन्मे अभिनेता (50) को व उनकी बंगाली पत्नी शोना को मुंबई से गिरफ्तार करने वाले इंस्पेक्टर ए. प्रताप कहा कि वे दोनों अब न्यायिक हिरासत में हैं.

प्रताप ने बताया, "मामला धोखाधड़ी से संबंधित है. शिकायतकर्ता थॉमस पैनिकर हैं, जो एक मलयालम फिल्म के निर्माता थे, जिसमें नारायणन ने 2017 में अभिनय किया था. फिल्म के बाद दोनों एक दूसरे को जानने लगे. पैनिकर को बताया गया कि उनकी पत्नी के पिता की मुंबई में एक कंपनी है और अगर उन्होंने इसमें निवेश किया, तो उन्हें वहां का निदेशक बनाया जाएगा."

प्रताप ने आगे कहा, "पैनिकर ने 1.20 करोड़ रुपये का निवेश किया और उसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है, जिसके बाद उसने शिकायत दर्ज कराई."

प्रताप ने बताया कि इसके बाद केरल पुलिस की सात सदस्यों की टीम मुंबई पहुंची और तीन दिन तक निरीक्षण के बाद वे अभिनेता तक पहुंच पाए. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद ट्रांजिट वारंट पर केरल लाया गया है.

यह भी पढ़ें: क्रिस ब्राउन को माइकल जैक्सन से बेहतर मानते हैं 50 सेंट, अब पेरिस जैकसन ने किया पलटवार

थालास्सेरी के एडिशनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 20 सितंबर तक दंपति की न्यायिक रिमांड मंजूर कर दी है. नारायणन ने अपनी शिक्षा दिल्ली से पूरी की, जहां उन्होंने थियेटर में कदम रखा. नब्बे के दशक की शुरुआत में, उन्होंने मुंबई को अपना स्थायी घर बना लिया.

अभिनेता ने 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है. इसमें हिंदी और मलयालम सहित दक्षिणी भाषाई फिल्में अधिक हैं.

Source : IANS

murder 2 Prashant Narayan
Advertisment
Advertisment
Advertisment