बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2020 बहुत दुख भरा साबित हो रहा है. देश में फैली कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से एक तरफ सब काम बंद पड़ा है वहीं दूसरी तरफ कई दिग्गज सितारे एक-एक कर दुनिया को अलविदा कह रहे हैं. अब साल 1998 में सलमान खान-काजोल स्टारर फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर वाजिद खान (Wajid Khan) का निधन हो गया है. वाजिद खान (Wajid Khan) के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा से लेकर अदनान सामी तक सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर वाजिद खान (Wajid Khan) किडनी और गले में इंफेक्शन होने के चलते पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे. खबरों के मुताबिक किडनी के इलाज के दौरान उनका टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना (Corona virus) पॉजिटिव आया था. वाजिद खान (Wajid Khan) एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे.
यह भी पढ़ें: सोनू सूद खुद भी कभी खाली हाथ आए थे मुंबई, इसलिए समझते हैं प्रवासियों का दर्द
महज 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले वाजिद खान (Wajid Khan) के निधन पर प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत ही बुरी खबर. वाजिद खान भाई के बारे में एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी. हमेशा मुस्कुरात. बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त. तुम मेरी एवं सोच एवं प्रार्थना में हो.'
Terrible news. The one thing I will always remember is Wajid bhai's laugh. Always smiling. Gone too soon. My condolences to his family and everyone grieving. Rest in peace my friend. You are in my thoughts and prayers.@wajidkhan7
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 31, 2020
वहीं प्रीति जिंटा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं उन्हें दूसरी मां से जन्मा अपना भाई कहती थी. वे बेहद प्रतिभाशाली होने के अलावा बहुत जेंटल और अच्छे थे. मेरा दिल टूट गया है कि मुझे वाजिद खान को प्यारा वाला गुडबाय कहने का मौका भी नहीं मिला. मैं आपको और हमारे जैम सैशन को हमेशा याद करूंगी. जब तक कि हम फिर से मिलेंगे.'
I used to call him my brother from another mother. Besides being unbelievably talented he was so gentle & sweet. I’m so heartbroken that I did not get to say Goodbye my sweet @wajidkhan7 I will miss you & our jam sessions forever. Till we meet again #RIP #WajidKhan #Gonetoosoon pic.twitter.com/RAq0pqHJwY
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) June 1, 2020
अदनान सामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ' मैं हैरान हूं! मैंने एक प्यारे भाई वाजिद को खो दिया है! मैं इस दुखद समाचार को सहन नहीं कर पा रहा हूं...क्योंकि उनके अंदर एक खूबसूरत आत्मा थी.'
I’m shocked!! I’ve lost a dear brother Wajid! I can’t come to grips with this tragic news... He was such a beautiful soul..
Oh dear Lord, Please have mercy...🙏
إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعون
May Allah SWT bless him in Jannat-ul-Firdaus...Ameen. 🤲
#WajidKhan pic.twitter.com/B6pO3HyuZM
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 31, 2020
परिणीति चोपड़ा ने लिखा, 'वाजिद भाई आप सबसे अच्छे, सबसे अच्छे आदमी थे! हमेशा मुस्कुराते। हमेशा गाते रहे, उनके साथ संगीत का हर सेशन यादगार है तुम सच में बहुत याद आओगे वाजिद भाई.'
Wajid Bhai you were the nicest, nicest nicest man! Always smiling. Always singing. All heart. Every music session with him was memorable. You will truly be missed wajid bhai. 🧡🧡 #WajidKhan
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 31, 2020
सलीम मर्चेंट ने लिखा, 'वाजिद खान के निधन की खबर सुनकर बुरी तरह से टूट गया हूं. अल्लाह उनके परिवारवालों को शक्ति दे. तुम बहुत जल्दी चले गए भाई. संगीत जगत के लिए ये गहरी क्षति है. मैं अचंभित हूं और टूट गया हूं.'
Devastated with the news of the passing away of my brother Wajid of Sajid -Wajid fame. May Allah give strength to the family 🙏
Safe travels bro @wajidkhan7 you’ve gone too soon. It’s a huge loss to our fraternity. I’m shocked & broken .
Inna Lillahi wa inna ilayhi raji'un
— salim merchant (@salim_merchant) May 31, 2020
बता दें कि दो भाईयों साजिद और वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. अब यह खूबसूरत साजिद और वाजिद की जोड़ी टूट गई है. साल 1998 में सलमान खान-काजोल स्टारर फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से दोनों भाइयों में अपने करियर की शुरुआत की जिसके बाद इस जोड़ी ने अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई. साजिद-वाजिद ने सलमान की कई फिल्मों के लिए संगीत दिया. जिनमें मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, हेलो, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वांटेड, वीर, दबंग, एक था टाइगर, नो प्रॉब्लम जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं हाल ही में इस जोड़ी ने सलमान खान के ईद पर रिलीज हुए गाने 'भाई भाई' को भी कंपोज किया था.
Source : News Nation Bureau