वाजिद खान के निधन से टूट गई साजिद-वाजिद की जोड़ी, जानिए किसने कैसे किया याद

साल 1998 में सलमान खान-काजोल स्टारर फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर वाजिद खान (Wajid Khan) का निधन हो गया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
wajid khan

वाजिद खान का हुआ निधन( Photo Credit : फोटो- @wajidkhan_live Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2020 बहुत दुख भरा साबित हो रहा है. देश में फैली कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से एक तरफ सब काम बंद पड़ा है वहीं दूसरी तरफ कई दिग्गज सितारे एक-एक कर दुनिया को अलविदा कह रहे हैं. अब साल 1998 में सलमान खान-काजोल स्टारर फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर वाजिद खान (Wajid Khan) का निधन हो गया है. वाजिद खान (Wajid Khan) के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा से लेकर अदनान सामी तक सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर वाजिद खान (Wajid Khan) किडनी और गले में इंफेक्शन होने के चलते पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे. खबरों के मुताबिक किडनी के इलाज के दौरान उनका टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना (Corona virus) पॉजिटिव आया था. वाजिद खान (Wajid Khan) एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे.

यह भी पढ़ें: सोनू सूद खुद भी कभी खाली हाथ आए थे मुंबई, इसलिए समझते हैं प्रवासियों का दर्द

महज 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले वाजिद खान (Wajid Khan) के निधन पर प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत ही बुरी खबर. वाजिद खान भाई के बारे में एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी. हमेशा मुस्कुरात. बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त. तुम मेरी एवं सोच एवं प्रार्थना में हो.'

वहीं प्रीति जिंटा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं उन्हें दूसरी मां से जन्मा अपना भाई कहती थी. वे बेहद प्रतिभाशाली होने के अलावा बहुत जेंटल और अच्छे थे. मेरा दिल टूट गया है कि मुझे वाजिद खान को प्यारा वाला गुडबाय कहने का मौका भी नहीं मिला. मैं आपको और हमारे जैम सैशन को हमेशा याद करूंगी. जब तक कि हम फिर से मिलेंगे.'

अदनान सामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ' मैं हैरान हूं! मैंने एक प्यारे भाई वाजिद को खो दिया है! मैं इस दुखद समाचार को सहन नहीं कर पा रहा हूं...क्योंकि उनके अंदर एक खूबसूरत आत्मा थी.'

परिणीति चोपड़ा ने लिखा, 'वाजिद भाई आप सबसे अच्छे, सबसे अच्छे आदमी थे! हमेशा मुस्कुराते। हमेशा गाते रहे, उनके साथ संगीत का हर सेशन यादगार है तुम सच में बहुत याद आओगे वाजिद भाई.'

सलीम मर्चेंट ने लिखा, 'वाजिद खान के निधन की खबर सुनकर बुरी तरह से टूट गया हूं. अल्लाह उनके परिवारवालों को शक्ति दे. तुम बहुत जल्दी चले गए भाई. संगीत जगत के लिए ये गहरी क्षति है. मैं अचंभित हूं और टूट गया हूं.'

बता दें कि दो भाईयों साजिद और वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. अब यह खूबसूरत साजिद और वाजिद की जोड़ी टूट गई है. साल 1998 में सलमान खान-काजोल स्टारर फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से दोनों भाइयों में अपने करियर की शुरुआत की जिसके बाद इस जोड़ी ने अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई. साजिद-वाजिद ने सलमान की कई फिल्मों के लिए संगीत दिया. जिनमें मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, हेलो, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वांटेड, वीर, दबंग, एक था टाइगर, नो प्रॉब्लम जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं हाल ही में इस जोड़ी ने सलमान खान के ईद पर रिलीज हुए गाने 'भाई भाई' को भी कंपोज किया था.

Source : News Nation Bureau

Wajid Khan Sajid-Wajid
Advertisment
Advertisment
Advertisment