हमारे देश की सरहदों के रखवाले सेना के जवान और सुरक्षा बल कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए हमारी रक्षा करते हैं. हाल ही में भारतीय सेना के मेजर गौरव आर्य (Gaurav Arya) ने अपने ट्विटर अकाउंट से परेड का एक एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में जवान एक बॉलीवुड गीत गाते हुए अपना रूटीन मार्च निकाल रहे हैं. जवान 1970 के दशक की फिल्म 'हमजोली' से बहुत प्रसिद्ध जितेन्द्र का गाना 'ढल ढल गया दिन हो शाम' गाते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में परेड कर रहे जवान नागालैंड पुलिस के बताए जा रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए मेजर गौरव आर्य ने लिखा, 'Cannot verify video but I am told this is Nagaland Police. Most heartwarming. Made me smile. I grew up in Aizawl & Shillong. In St. Edmunds, I had Khasi, Naga, Mizo & Manipuri friends. Anything from NE means friendship & happy memories. “Aage jaake kya karega...peeche mur.'
Cannot verify video but I am told this is Nagaland Police. Most heartwarming. Made me smile. I grew up in Aizawl & Shillong. In St. Edmunds, I had Khasi, Naga, Mizo & Manipuri friends. Anything from NE means friendship & happy memories. “Aage jaake kya karega...peeche mur” 😎 pic.twitter.com/4FpTyj3jhL
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) July 11, 2019
फिल्म में यह गाना आशा भोंसले और मोहम्मद रफी द्वारा गाया गया है. गीत के बोल आनंद बख्शी द्वारा लिखे गए हैं और संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का है.