भारत आने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस गाने पर नचाना चाहते हैं कैलाश खेर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप का स्वागत दिल्ली से बाहर गुजरात के अहमदाबाद स्थित करेंगे और दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में दोनों नेता मंच भी साझा करेंगे. वहीं इस मौके पर गायक कैलाश खेर भी डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक स्पेशल परफॉर्मेंस देते नजर आ

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
भारत आने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस गाने पर नचाना चाहते हैं कैलाश खेर

Kailash Kher( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर भारत में जमकर तैयारियां चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप का स्वागत दिल्ली से बाहर गुजरात के अहमदाबाद स्थित करेंगे और दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में दोनों नेता मंच भी साझा करेंगे. वहीं इस मौके पर गायक कैलाश खेर भी डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक स्पेशल परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे.  अपने परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, ' जय-जय कारा, जय-जय कारा स्वामी देना साथ हमारा' गीत से परफॉर्मेंस की शुरुआत होगी और 'अगड़ बम-बम लहरी' से इसकी समाप्ति होगी. मेरा बस चले तो मैं इसी गाने पर उनको(ट्रंप) भी नचाऊं.'

कैलाश का ये वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बता दें कि कैलाश खेर भारत के सबसे बड़े स्टेडियम में परफॉर्मेंस देने वाले हैं, जिसमें करीब 1.25 लाख लोगों के शामिल होने की खबर सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें: लव रंजन की अगली फिल्म में नजर आएंगी 'प्यार का पंचनामा' की ये अभिनेत्री

गौरतलब है कि ट्रंप की आधिकारिक भारत यात्रा 24 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे अहमदाबाद में शुरू होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप अपरान्ह 2.20 बजे, मोडेरा क्रिकेट स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में अनुमानित एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित करने के लिए वहां पहुंचेंगे. इसी दिन बाद में ट्रंप दंपति अहमदाबाद से आगरा के लिए रवाना होंगे.

Source : News Nation Bureau

PM modi Viral Video kailash-kher Donal Trump Donal Trump India Visit
Advertisment
Advertisment
Advertisment