Nana Patekar on Tanushree Dutta's Allegations: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर की एक्टिंग के तो फैंस दीवाने हैं. एक्टिंग के साथ-साथा नाना पाटेकर का नाम विवादों से भी जुड़ता रहा है. साल 2018 में उनका नाम काफी खराब हुआ था जब एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने उनके ऊपर सेक्शुअल हैरसमेंट के गंभीर आरोप लगाए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तनुश्री दत्ता ने अपने बयान में कहा था कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था. वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान नाना ने 6 साल बाद इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इसके पीछे की सच्चाई बताई है, चलिए जानते हैं...
मुझे गुस्सा नहीं आया- नाना पाटेकर
नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने एक इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि 'मैं जानता था कि ये सब झूठ है. इसलिए मुझे गुस्सा नहीं आया. जब सब झूठ था तो मैं क्यों गुस्सा होऊं? और वो सब बातें पुरानी हैं. हो चुकी हैं. हम उनके बारे में क्या बात कर सकते हैं? हर कोई सच तो जानता था. उस वक्त जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं, तो अचानक कोई कहे कि तुमने ये किया, तुमने वो किया, तो मैं क्या जवाब देता कि मैंने ये नहीं किया? मैं सच जानता हूं कि मैंने कुछ नहीं किया.'
सोशल मीडिया से दूर रहते हैं नाना
वहीं नाना पाटेकर ने इस इंटरव्यू के दौरान ये भी बाताया कि वो सोशल मीडिया से दूर रहते हैं. उन्होंने कहा कि, 'मैं सोशल मीडिया की बातों को तवज्जो नहीं देता हूं. कौन क्या लिख रहा है या क्या बोल रहा है इसे मैं कंट्रोल नहीं कर सकता हूं. मैं किसी का मुंह बंद नहीं कर सकता है, इसलिए मैं सबको इग्नोर करता हूं. आपको सिर्फ अपनी सच्चाई पता होनी चाहिए वही काफी है. बाकि लोगों का काम है कहना वे कुछ न कुछ कहेंगे ही'. बता दें, तनुश्री ने 2018 में भारत में MeToo Movement की शुरुआत की थी, तब उन्होंने नाना पाटेकर (Nana Patekar), कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) पर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था.
Source : News Nation Bureau