Advertisment

नरगिस फाखरी की 'अमावस' अब इस दिन होगी रिलीज, इस वजह से हो रही है देरी

इससे पहले पटेल कुछ टीवी श्रंखला के अलावा 'रागिनी एमएमएस 2', '1920 इविल' और 'अलोन' जैसी हॉरर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
नरगिस फाखरी की 'अमावस' अब इस दिन होगी रिलीज, इस वजह से हो रही है देरी

नरगिस फाखरी (फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) की 'अमावस' (Amavas) अब एक फरवरी को रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली थी. फिल्म की रिलीज में यह देरी विजुअल इफेक्ट और पोस्ट प्रोडक्शन से संबंधित कार्य की वजह से हो रही है.

फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल ने कहा, 'हम टॉप क्लास वीएफएक्स को हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं और इसमें थोड़ा समय लगता है. हम जल्दबाजी में फिल्म को रिलीज नहीं करना चाहते और हम फिल्म को शीर्ष स्तर का बनाना चाहते हैं.'

ये भी पढ़ें: The Accidental Prime Minister के डायरेक्टर ने कहा- राजनीति नहीं, बल्कि इस पहलू पर होनी चाहिए बात

इससे पहले पटेल कुछ टीवी श्रंखला के अलावा 'रागिनी एमएमएस 2', '1920 इविल' और 'अलोन' जैसी हॉरर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

'अमावस' एक हॉरर फिल्म है. इसमें सचिन जोशी, विवान भटेना, नवनीत कौर ढिलौं, मोना सिंह और अली असगर मुख्य भूमिका में होंगे.

Source : IANS

nargis fakhri amavas
Advertisment
Advertisment