तो इस वजह से नरगिस फाखरी को पसंद है हॉरर फिल्में देखना

इससे पहले भूषण पटेल ने 'रागिनी एमएमएस 2', '1920 एविल' और 'अलोन' जैसी हॉरर फिल्मों का डायरेक्शन किया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
तो इस वजह से नरगिस फाखरी को पसंद है हॉरर फिल्में देखना
Advertisment

काफी समय से फिल्मों से गायब रहने वाली रॉकस्टार फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी जल्द ही हॉरर फिल्म 'अमावस' में नजर आएंगी. अभिनेत्री नरगिस फाखरी का कहना है कि उन्हें हॉरर फिल्में देखने में मजा आता है क्योंकि वे रोमांच से भरपूर होती हैं और मजेदार अनुभव प्रदान करती हैं.

हॉरर फिल्मों में दिलचस्पी के बारे में नरगिस ने कहा, "मुझे अलौकिक हॉरर फिल्में पसंद हैं क्योंकि ये आपको डराती हैं, ये आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाता है जहां कहानी सामने आती है और चीजें हरकत में आती हैं .. यह दिलकश होती हैं. डरावनी कहानी देखकर रोमांच महसूस होता है और यह लत के समान है."

उन्होंने कहा, "('अमावस') केवल यही एक डरावनी पटकथा है, जो पिछले छह वर्षो में मेरे सामने आई और इसलिए मैं इसे पढ़कर तुरंत उत्साहित हो गई."

बता दें कि इससे पहले भूषण पटेल ने 'रागिनी एमएमएस 2', '1920 एविल' और 'अलोन' जैसी हॉरर फिल्मों का डायरेक्शन किया है.फिल्म में सचिन जोशी, विवान भतेना, मोना सिंह और अली असगर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 

(इनपुट आईएएनएस से)

Bollywood News nargis fakhri amavas Watching horror
Advertisment
Advertisment
Advertisment