Naseeruddin Shah On The Kerala Story: बॉलीवुड के महान एक्टर नसीरउद्दीन शाह इन दिनों बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर ने हाल में देश में मुसलमानों के खिलाफ बढ़ती नफरत पर बात की थी. उन्होंने बयान दिया था कि मुसलमानों से नफरत करना आजकल का फैशन बन गया है. इसके बाद अब एक्टर ने हाल में रिलीज हुई फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर अपनी राय दी है. नसीरउद्दीन शाह का मानना है कि 'द केरला स्टोरी' जैसी फिल्मों का हिट होना समाज के लिए खतरनाक और भयानक है.
फिल्म देखने का कोई इरादा नहीं
पूरे देश में विपुल शाह और सुदिप्तो सेन की फिल्म द केरला स्टोरी को वाहवाही मिल रही है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इस फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा ने लीड रोल निभाया है. इस फिल्म को दर्शक अपना प्यार दे रहे हैं वहीं दिग्गज एक्टर नसीरउद्दीन शाह का इसे देखने का कोई इरादा नहीं है.
'द केरला स्टोरी' की सफलता भयानक है
उन्होंने एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में फिल्म के बारे में बात की. नसीरुद्दीन शाह हैं बताया कि 'अफवा', 'भीड़' और 'फराज' जैसी सार्थक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई हैं. वहीं 'द केरला स्टोरी' देखने के लिए हर कोई उमड़ रहा है, जिसे उन्होंने देखा भी नहीं है और देखने का भी कोई इरादा नहीं है. एक्टर ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के बारे में काफी पढ़ा लेकिन फिर भी वो इसे देखना नहीं चाहते हैं."
हिटलर के जर्मनी से की तुलना
नसीर ने 'द केरला स्टोरी' जैसी प्रोपगेंडा फिल्मों की सक्सेज की तुलना नाज़ी जर्मनी से की है. उन्होंने कहा, "हिटलर के समय में, फिल्म निर्माताओं को उनकी प्रशंसा करने वाली और यहूदी समुदाय को नीचा दिखाने वाली फिल्में बनाने के लिए ऐसे लोग चुने जाते थे. तब जर्मनी में कई मास्टर फिल्म निर्माताओं ने वो जगह छोड़ी, हॉलीवुड आए और वहां फिल्में बनाईं. यहां भी ऐसा ही होता दिख रहा है - या तो सही पक्ष में रहें, तटस्थ रहें या सत्ता समर्थक बन जाएं"
शाह ने यह भी उम्मीद जताई कि लोग आखिरकार नफरत फैलाते थक जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इसने अचानक हम सबको अपनी चपेट में ले लिया है, वह भी गायब हो जाएगा. हालाँकि, यह जल्द नहीं होने वाला है. एक्टर ने इस तरह की फिल्मों के चलन को समाज के लिए भयान बताया है.
Source : News Nation Bureau