बॉलीवुड के फेमस अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने बुलंदशहर हिंसा पर विवादित बयान दिया है. बुलंदशहर हिंसा पर उन्होंने कहा कि, 'आज देश में पुलिस ऑफिसर की मौत से ज्यादा गाय की मौत को अहमियत दी जाती है. उन्होंने आगे कहा कि, 'मुझे इस बात की फिक्र होती है कि अगर कहीं भीड़ ने मेरे बच्चों को कहीं घेर लिया और उनसे पूछा कि तुम हिन्दू हो या मुसलमान? तब उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं होगा.'
नसीर ने कहा कि इस जिन्न को बोतल में बंद करना होगा. लोगों को खुली छूट मिल गई है कानून को अपने हाथ में लेना की...आपको बता दें कि बीते 3 दिसंबर को बुलंदशहर हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को उन्मादी भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया था यह पूरा विवाद गोहत्या को लेकर हुआ था.
बता दें कि हाल ही में नसीर ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली की आलोचना करते हुए लिखा था-'विराट कोहली न केवल दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि सबसे बदतमीज खिलाड़ी भी हैं. क्रिकेट की उनकी काबिलियत उनके घमंड और बुरे व्यवहार के आगे फीकी पड़ जाती है. और मेरा इस देश को छोड़ने का कोई मानस नहीं है.'