Advertisment

National Film Awards: आयुष्मान और विक्की कौशल ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

अनंत विजय को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म क्रिटिक अवार्ड मिला

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
National Film Awards: आयुष्मान और विक्की कौशल ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

(फाइल फोटो)

Advertisment

नेशनल फिल्म अवार्ड 2019 की घोषणा हो चुकी है. श्रीराम  राघवन की फिल्म अंधाधुन को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला है. फिल्म में आयुष्मान के अलावा एक्ट्रेस तब्बू और राधिका आप्टे भी अहम किरदार में थीं. तो वहीं अनंत विजय को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म क्रिटिक अवार्ड मिला. बेस्ट एक्टर का अवार्ड- विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना को मिला है. आयुष्मान खुराना को फिल्म अंधाधुन के लिए और विक्की कौशल को फिल्म उरी के बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है.

नेशनल फिल्म अवार्ड 2019 यहां देखें किसे क्या मिला

बेस्ट एक्टर- आयुष्मान खुराना को फिल्म 'अंधाधुन' के लिए तो वहीं 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए और विक्की कौशल को भी ये अवॉर्ड मिला है.

बेस्ट एक्ट्रेस- तेलुगू एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को फिल्म महानती के लिए मिला है.

बेस्ट हिंदी फिल्म- फिल्म अंधाधुन

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- मराठी फिल्म चुंबक के लिए शिवानंद किरकिरे को मिला है.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- 'बधाई हो' फिल्म के लिए सुरेखा सीकरी को मिला

बेस्ट पॉपुलर फिल्म- आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' ने जीता है.

सोशल इश्यू पर बनी बेस्ट फिल्म- अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने जीता है.

बेस्ट प्ले बैक सिंगर- 'पद्मावत' के गाने बिनते दिल के लिएअरिजीत सिंह ने जीता.

बेस्ट प्ले बैक फीमेल सिंगर- बिंदु मैलिनी (मलयालम) को दिया गया है.

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संजय लीला भंसाली 'पद्मावत'.

बेस्ट कोरियोग्राफर- 'घूमर' के लिए Kruti Mahesh Midya को मिला है.

स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला- श्रुति हरिहरन, जोजु जॉर्ज (जोसेफ), सावित्रि और चंद्र चूड़ राय

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड- उत्तराखंड

बेस्ट फिल्म क्रिटिक अवॉर्ड- केरला के मलयालम लिखने वाले ब्ले जानी और अनंत विजय को दिया गया है.

बेस्ट राजस्थानी फिल्म - टर्टल

बेस्ट मराठी फिल्म- भोंगा

बेस्ट उर्दू फिल्म- हामिद

बेस्ट तमिल फिल्म- बारामम

बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले- आयुष्मान खुराना- तब्बू की फिल्म 'अंधाधुन' .

बेस्ट एक्टर का अवार्ड- विक्की कौशल (उरी), आयुष्मान खुराना (बधाई हो)

बेस्ट एक्शन-KGF

2018 में किसे मिला था कौन सा अवॉर्ड

65वें नेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स में राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया था. वहीं इस फिल्म के एक्टर पंकज त्रिपाठी को स्पेशल मेंशन अवार्ड से नवाजा गया था. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म 'मॉम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था. बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्शन और बेस्‍ट स्‍पेशल इफेक्‍ट्स दोनों अवार्ड प्रभास की फिल्‍म 'बाहुबली 2' को दिया गया था.
इसके अलावा बाहुबली-2 को बेस्ट एक्शन डायरेक्शन और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स मूवी का खिताब भी मिला था. बेस्ट एडिटिंग का खिताब असम भाषा की मूवी 'विलेज रॉकस्टार' को मिला था.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Vicky Kaushal national film awards Film Andha Dhun 66th National Film Awards
Advertisment
Advertisment