Celebs Pays Tribute To Jafar Mir Abdullah: लखनऊ के मशहूर नवाब और बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती जाफर मीर अब्दुल्ला का निधन हो गया है. वो 72 साल के थे और किडनी की बीमारी परेशान चल रहे थे. लखनऊ नवाब के तौर पर ही वो उत्तर प्रदेश की एक बड़ी हस्ती थे. ऐसे में उनके निधन पर फिल्म और राजनीतिक जगत के दिग्गज हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती भी शामिल हैं. बता दें कि जाफर मीर अब्दुल्ला अपने लखनवी अंदाज के लिए जाने जाते थे. उन्होंने कई मशहूर फिल्मों में अभिनय भी किया था. वो एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे. सोशल मीडिया पर फैंस भी नवाब जाफर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी नवाब मीर के निधन पर शोक जाहिर किया है. बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर नवाब को नफासत और नजाकत का जाना-माना चेहरा बताया.
लखनऊ में यहाँ की पुरानी मशहूर लखनवी तहज़ीब, नफासत व नज़ाकत का जाना-पहचाना नाम व चेहरा नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला, 72 के इंतकाल की ख़बर अति-दुःखद। उनके परिवार तथा उनके तमाम जानने व चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
— Mayawati (@Mayawati) April 19, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव ने भी लखनऊ नवाब को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया था.
शीश महल लखनऊ के नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह साहब का इंतकाल एक युग का अंत है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 18, 2023
भावभीनी श्रद्धांजलि व शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना। pic.twitter.com/pQy3vJmkZo
सोशल मीडिया पर फैंस ट्वीटकर लखनऊ नवाब के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
शीश महल लखनऊ के नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह साहब का इंतकाल एक युग का अंत है। भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏🙏#lucknow #rip #nawab pic.twitter.com/CDL3ytxxnX
— Deepak Kumar Tiwari (@deepak_freak) April 18, 2023
उत्तर प्रदेश के लीडर शिवपाल यादव ने भी मीर जाफर को याद करते हुए उनके देहांत को एक युग के अंत होने जैसा बताया. साथ में उन्होंने लखनऊ नवाब की विरासत का सबसे चमकता सितारा भी कहा.
अवध की तहज़ीब, सक़ाफ़त व नवाबी विरासत एवं ऐश्वर्य के ध्वजवाहक और शीश महल लखनऊ के नवाब जाफ़र मीर अब्दुल्लाह साहब के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) April 18, 2023
आप लखनऊ से और लखनऊ आपसे अलहदा नहीं हो सकता।
नवाब जाफ़र मीर अब्दुल्लाह साहब का निधन एक युग का अंत है।
भावभीनी श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/pSz94qL0FK
मीर जाफर अब्दुल्ला ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म उमराव जान, गदर और इशकज़ादे समेत तमाम फिल्मों में योगदान दिया था. इसके अलावा वो कला और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. उन्हें 2016 में यश भारती सम्मान से सम्मानित किया गया था.
लखनऊ के मशहूर नवाब का हुआ इंतकाल
— Ahmar Husain Rizvi (@ahmarhusainlko) April 18, 2023
नहीं रहे नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला
विवेकानंद अस्पताल में ली आखिरी सांस
लंबे समय से बीमार चल रहे थे नवाब मीर जाफर@Bharat24Liv @Bharat24Up @lucknow #nawab #lucknow pic.twitter.com/CGV68HTXfd
नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह की 100 साल पुरानी हवेली शीशमहल काफी सुर्खियों में रहती थी. इसके एक कमरे में दुर्लभ सामानों को सहेजकर रखा हुआ था. इन सामानों को देखने के लिए न सिर्फ हिंदुस्तान की सरजमीं से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.