उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास एक छोटे से गांव बुढ़ाना में जन्में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अब मुंबई में अपने सपनों का आशियाना बना चुके हैं. बीते कुछ समय से नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का मुंबई में बना नया घर 'नवाब' चर्चा में है. यहां तक कि लोगों ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर की तुलना शाहरुख खान के आशियाने मन्नत तक से कर दी है. वहीं अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वो मुंबई में शुरुआती दिनों में कैसे रहा करते थे.
यह भी पढ़ें: शादी के बाद Farhan-Shibani की पहली Photo वायरल, मिठाइयां खिलाकर मनाया जश्न
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए बताया कि आज जितना बड़ा उनके घर का पर्सनल बाथरूम है, उतना बड़ा कभी मुंबई में उनका घर हुआ करता था. नवाज ने बताया कि मुंबई के शुरुआती दिन काफी कठिन थे. इस दौरान वो छोटे से कमरे में दूसरे एक्टर्स के साथ रहा करते थे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने बताया कि उनका कमरा इतना छोटा हुआ करता था कि अगर वह कमरे का दरवाजा खोलते तो किसी के पैरों में लग जाता था. नवाज के साथ सभी वहां पर जमीन पर सोया करते थे. जिसके बाद धीरे धीरे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपना कमरा तीन लोगों के साथ शेयर किया. बाद में फिर दो लोगों और साल 2005 के बाद ही मैं वह अकेले रहने लगे थे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के करियर की बात करें तो आने वाले समय में वह कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं जिसमें कंगना के प्रोडक्शन में बनी फिल्म का नाम भी शामिल है.