Aryan Khan Case: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) क्रूज़ मामले में एनसीबी (NCB) की SIT ने चार्जशीट दाख़िल करने के लिए मुंबई सत्र न्यायालय से 90 दिन का अतिरिक्त समय मांगा है. मामले में 2 अप्रैल तक चार्जशीट दाखिल करनी थी. बता दें कि आर्यन खान (Aryan Khan) और कुछ अन्य को एनसीबी (NCB) की टीम ने ड्रग्स लेने के आरोप में हिरासत में लिया था. आर्यन को एनसीबी की टीम ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार कर किया था.
यह भी पढ़ें: ड्रामा, इमोशंस और क्रिकेट का अप्रैल में दिखेगा धमाल, रिलीज हो रही हैं ये फिल्में
लंबी पूछताछ के बाद आर्यन खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. जिसके बाद निचली अदालत ने उनकी पहली जमानत खारिज कर दी थी. आगे जाकर आर्यन खान ने अपने वकील के माध्यम से बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से आर्यन खान (Aryan Khan) को जमानत मिली. समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक एनसीबी टीम (NCB Team) ने कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा था, जहां कथित तौर पर 2 और 3 अक्टूबर की दरम्यानी रात को एक ड्रग पार्टी चल रही थी. आर्यन खान ने जमानत पर बाहर आने के बाद से सोशल मीडिया से दूरी बना रखी है, इसके साथ ही अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी प्राइवेट कर लिया था. हालांकि अब एक बार फिर से आर्यन का प्रोफाइल फैंस को दिखने लगा है.