Advertisment

Neena Gupta: प्यार में कई बार मिली है हार, एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था शादी करना

नीना ने 1982 की ब्रिटिश फिल्म 'गांधी' में कस्तूरबा गांधी की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया. हालांकि, उन्हें आभा का किरदार मिला, फिल्म में काम करने के लिए नीना ने 10,000 रुपये कमाए

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Neena Gupta Birthday

Neena Gupta Birthday( Photo Credit : social media)

Advertisment

नीना गुप्ता फिल्म इंडस्ट्री में सबसे मजबूत महिलाओं में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर के साथ-साथ निजी जीवन में भी कई कठिनाइयों का सामना किया है. लेकिन चाहे कुछ भी हो, उन्होंने सभी चुनौतियों को पार कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने न केवल अपनी रील लाइफ में बल्कि निजी जिंदगी में भी कई कठिनाइयों का सामना किया है, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उनके घर में हिंदी सिनेमा को गलत समझा जाता था, लेकिन नीना एक विद्रोही लड़की निकलीं और दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में शामिल हो गईं. 

नीना ने 1982 की ब्रिटिश फिल्म 'गांधी' में कस्तूरबा गांधी की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया. हालांकि, उन्हें आभा का किरदार मिला. फिल्म में काम करने के लिए नीना ने 10,000 रुपये कमाए और बाद में हीरोइन बनने का सपना पूरा करने के लिए मुंबई आ गईं. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों जैसे "खलनायक", "जाने भी दो यारो", "बधाई हो" आदि में भी काम किया. उन्हें बॉलीवुड और बाहर दोनों जगह उनके टैलेंट और अभिनय कौशल के लिए पसंद किया जाता है. 

ये भी पढ़ें-Kajol: अजय देवगन ने 45 करोड़ में खरीदीं 5 ऑफिस प्रॉपर्टीज, जानें पूरी डिटेल

मसाबा की सिंगल पैरेंट बनीं नीना

वहीं नीना (Neena Gupta) की शादी शुदा जीवन काफी विवादों और परेशानियों से भरा रहा है. 1980 के दशक में नीना का अफेयर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ चल रहा था.  उस समय रिचर्ड्स पहले से ही शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता थे. इस दौरान नीना प्रेग्नेंट हो गईं और विवियन नीना से शादी करने के लिए अपने पहली शादी नहीं तोड़ना चाहते थे. उन्होंने बच्चे का पूरा फैसला नीना गुप्ता पर छोड़ दिया. नीना ने इसके बाद मसाबा को जन्म दिया और उसे अकेले ही पाला.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Brut India (@brut.india)

इसके बाद सौभाग्य से, 1989 तक, उन्होंने भारतीय टेलीविजन पर अपनी पहचान बना ली थी.  उनका पहला अफेयर आलोक नाथ के साथ था. दोनों की मुलाकात 1980 के दशक में एक टीवी सीरीज के लिए हुई थी. इसके बाद, उन्होंने लोकप्रिय भारतीय शास्त्रीय सिंगर पंडित जसराज के बेटे शारंगदेव को डेट किया. यह एक गंभीर मामला साबित हुआ  जो  दुर्भाग्य से नीना के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. 2008 में नीना ने दिल्ली में चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की, वो भी दो बच्चों के पिता थे, लेकिन उन्होंने कुछ समय बाद तलाक ले लिया. उनके साथ शादी शुदा जीवन को अच्छे से जी रही हैं.

Source : News Nation Bureau

Neena Gupta Neena Gupta wedding Neena Gupta husband Neena Gupta interview neena gupta story neena gupta news Neena Gupta Love Life Neena Gupta relationship neena gupta husband name
Advertisment
Advertisment
Advertisment