दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी व उनके परिवार का शुक्रिया अदा किया है. इंस्टाग्राम पर नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अंबानी परिवार के प्रति आभार जताते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है, जिन्होंने दो साल तक कैंसर के साथ ऋषि की इस लंबी लड़ाई में अपना निरंतर समर्थन व सहयोग दिया है.
नीतू (Neetu Kapoor) ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हमारे लिए एक परिवार के तौर पर बीते हुए दो साल एक लंबी यात्रा रही है. कुछ अच्छे दिन भी थे, तो कुछ बुरे दिन भी आए..यह बताने की जरूरत नहीं है कि यह भावनाओं से लबरेज था, लेकिन अंबानी परिवार के असीम प्यार व समर्थन के बिना हम इस सफर को पूरा नहीं कर पाते.'
यह भी पढ़ें: Paatal Lok Trailer: सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर 'पाताल लोक' का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video
नीतू (Neetu Kapoor) आगे लिखती हैं, 'पिछले कुछ दिनों से हमने अपने विचारों को जुटाया है और इसके साथ ही साथ हमने अंबानी परिवार के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए भी शब्दों को ढूंढ़ने का प्रयास किया है, जो विभिन्न तरीकों से इस घड़ी में हमारे साथ बने रहे. पिछले सात महीनों में परिवार के हर एक सदस्य ने अपने प्यारे ऋषि की देखभाल करने के लिए हर संभव कोशिश की है और यह सुनिश्चित किया है कि ऋषि को कम से कम तकलीफ हो.'
यह भी पढ़ें: 'आटे की थैली में रुपये रखने वाले रॉबिनहुड खुद सामने नहीं आना चाहते', आमिर खान ने वायरल पोस्ट पर दी सफाई
नीतू ने आगे लिखा, 'मुकेश भाई, नीता भाभी, आकाश, श्लोका, अनंत और ईशा - इस लंबे और कठिन सफर में आप हमारे एक संरक्षक देवदूत या गार्डियन एंजेल रहे हैं - आपके प्रति हमारी अनुभूति को आप माप नहीं सकते. आपके निस्वार्थ प्रेम, असीम समर्थन व देखभाल के लिए हम तहे दिल से आपका शुक्रिया अदा करते हैं. हम खुद को धन्य समझते हैं कि आप हमारे करीबी व चाहने वाले लोगों में शुमार हैं.'
बता दें कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) बीते करीब 2 साल से ल्यूकेमिया नामक बीमारी से जंग लड़ रहे थे. 29 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 30 अप्रैल को उन्होंने अपनी आखिरी सांस लीं.
Source : IANS/News Nation Bureau