फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2022 (Danube Properties Filmfare OTT Awards 2022) का आयोजन बीते दिन 21 दिसंबर को किया गया था. यह अवार्ड स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स द्वारा पेश किए जा रहे बेहतरीन कंटेंट को सम्मानित करने के लिए किया जा रहा है. इस इवेंट के दौरान पॉपुलर एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia), जिन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल, वेब ओरिजिनल फिल्म (फीमेल) श्रेणी के तहत नॉमिनेट किया गया था. उन्होंने नॉमिनेशन को लेकर अपनी बात रखी है. साथ ही, अब एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर शॉर्टलिस्ट का हिस्सा बनने पर खुलकर बात की है.
दरअसल, डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2022 (Danube Properties Filmfare OTT Awards 2022) के रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि, वह एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, "मैं ठीक हूं. मुझे शायद ही नामांकित भी किया जाता है, मैं उत्साहित हूं. मैं शॉर्ट लिस्ट होती नहीं हूं, लेकिन अब जब मैंने शॉर्टलिस्ट बना ली है. मैं मेरे लिए कामना करती हूं. चाहे आप इसे बनाएं या न बनाएं, कम से कम आप इसका हिस्सा हैं."
आपको बता दें कि,एक्ट्रेस को उनकी फिल्म 'ए थर्सडे' में उनकी भूमिका के लिए नॉमिनेट किया गया है. उन्हें अमृता सुभाष (धमाका), मीता वशिष्ठ (छोरी), प्रनूतन बहल (हेलमेट) और श्रेया धनवंतरी (लूप लापेटा) के साथ नामांकित किया गया है.
यह भी पढ़ें - Filmfare OTT Awards 2022: अभिषेक बच्चन को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब, 'रॉकेट बॉयज' ने मारी बाजी
इस बीच, बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए फिल्मफेयर अवार्ड, सीरीज (पुरुष) कॉमेडी पंचायत सीज़न 2 के लिए रघुबीर यादव (Raghubeer Yadav) को मिला. जबकि कॉमिक भूमिका में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार उसी शो के लिए जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) को मिला. नीना गुप्ता ने भी 'चायत सीज़न 2' में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता. इस बीच अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'दसवी' ने बेस्ट फिल्म: वेब ओरिजिनल के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता है.