नेहा कक्कड़ ने YouTube पर रचा इतिहास, मिला 'डायमंड अवॉर्ड'
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इंस्टाग्राम के जरिए ये खुशी का पल फैंस के साथ शेयर किया है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी नेहा को इस कामयाबी की बधाई दे रहे हैं
बॉलीवुड सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने एक ऐसा काम कर दिया है जिससे उन्होंने अपने नाम इतिहास रच दिया. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) भारत की पहली सिंगर बन गई हैं जिसे यूट्यूब डायमंड अवॉर्ड दिया गया है. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इंस्टाग्राम के जरिए ये खुशी का पल फैंस के साथ शेयर किया है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी नेहा को इस कामयाबी की बधाई दे रहे हैं.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'यूट्यूब डायमंड अवॉर्ड हासिल करने वाली एकमात्र भारतीय सिंगर. यह मेरे परिवार के बिना सम्भव नहीं था, जिनमे मेरे माता-पिता, भाई टोनी और बहन सोनू और फैंस शामिल हैं. आपका शुक्रिया अदा करना आसान नहीं है.' इसके साथ ही नेहा ने रोहनप्रीत के लिए लिखा, 'परिवार के नये सदस्य के लिए बहुत प्यार.'
नेहा कक्कड़ के इस प्यारे से पोस्ट पर कमेंट करते हुए रोहनप्रीत ने लिखा, 'मेरी खूबसूरत रानी को बधाई. मेरे बाबू के लिए कुछ भी असम्भव नहीं है. आप एक सुपरस्टार हो. नजर ना लगे. अभी और आएंगे गॉड ब्लेस यू. बता दें कि यू-ट्यूब की तरफ से यह डायमंड अवॉर्ड किसी चैनल को तब दिया जाता है, जब उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 मिलियन हो जाती है. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के यू-ट्यूब चैनल पर फिलहाल 11 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. नेहा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह का नया गाना 'ख्याल रख्या कर' (Khyaal Rakhya Kar Song) रिलीज हुआ था. इस गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया.