अपनी मौत की फेक न्यूज पर आया 'बुलबुल' के हीरो अविनाश तिवारी का रिएक्शन, किया ये Tweet
अभिनेता अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) की फिल्म 'बुलबुल' (Bulbbul) की बात करें तो अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म की कहानी एक लड़की पर आधारित है जिसकी शादी बचपन में ही कर दी जाती है
अभिनेता अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनकी मौत की झूठी अफवाह को खारिज कर दिया. इसके लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने एक वेबसाइट में अपनी मौत की फर्जी खबर देखकर ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, अविनाश तिवारी अब नहीं रहे, आरआईपी अविनाश तिवारी. अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) ने लिखा, 'इतनी जल्दी नहीं. कौन हैं ये लोग, कहां से आते हैं ये लोग? भाई थोड़ा स्टैंडर्ड इम्प्रूव कर लो अपना प्लीज. थैंक्यू.'
अभिनेता अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) की फिल्म 'बुलबुल' (Bulbbul) की बात करें तो अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म की कहानी एक लड़की पर आधारित है जिसकी शादी बचपन में ही कर दी जाती है. फिल्म 'बुलबुल' (Bulbbul) का निर्देशन अनविता दत्त ने किया है. सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर 'बुलबुल' (Bulbbul) 24 जून को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके भाई कर्णेश शर्मा द्वारा निर्मित इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, राहुल बोस, पाओली दाम और परमब्रता चटर्जी शामिल हैं.