फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा समय था जब निशा नूर का सिक्का चलता था . इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर के कमल हासन के साथ भी इन्होंने काम किया है .और एक समय ऐसा था जब वो निर्माताओं की पहली पसंद हुआ करती थी .वैसे आप सोच रहें होंगे कि ऐसा आज खास क्या है. जो हम उनका जिक्र कर रहें. दरअसल हम आपको बतादें कि आज निशा का जन्मदिन है. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की और फिल्मी दुनियां का एक बड़ा नाम बन गई . हर किसी के जुबां पर बस एक ही नाम था निशा . लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था ... फिल्मी दुनियां की चमक निशा के साथ ज्यादा दिन नही टिकी. उनकी लोकप्रियता समय के साथ ही ढलने लगी.अदाकारा को फिल्मों में काम मिलना बन्द हो गया .इसी कारण निशा ने फिल्मी दुनियां छोड़ दी . जिसके बाद वह कुछ समय के लिए गायब सी हो गई .उनको लेकर यह भी खबरें भी आई थी कि उन्हें सेक्स वर्कर के काम में धकेल दिया गया है.उनका शुरूआती समय जितना अच्छा था . उतना ही बुरा उनकी जिन्दगी का आखरी पल था .
यह भी जानें -दिव्या दत्ता ने कहा मैं उनमें से नहीं जो कुछ भी कर दूँ
आपको बतादें कि 2007 मे एक्ट्रेस को बेहद बुरी हालत में पाया गया था . उन्हें एक दरगाह के पास देखा गया लोगों ने देखा कि उनके शरीर पर कीड़े चल रहें थे जिसे देखकर लोगों को हैरानी के साथ - साथ दया भी आई. कई लोग तो उनको पहचान तक नहीं पाए .कि ये वही निशा नूर हैं , जो एक समय फिल्मी दुनिया की शान रहा करती थी.उनकी जिंदगी बेहद दर्दभरी रही. बतादें कि जब एक्ट्रेस को हॉस्पिटल ले जाया गया. तब पता चला कि वो एड्स से जूझ रहीं है.जिसे सुनकर सब स्तब्ध रह गये .और 2007 में निशा नूर ने इस दुनियां को अलविदा कह दिया. भले ही वो इस दुनिया में नही हैं. लेकिन आज भी वो अपने फैंस के दिल में जिंदा है.फैंस आज भी उन्हें याद करते है . उनकी फिल्मों में अदाकारी की चर्चा आज भी की जाती है .साथ ही उनका अभिनय फिल्मों में काफी अच्छा था . जिसके दिवाने लोग आज भी है.इनसब से हटकर अगर बात की जाये तो निशा ने 1981 में टिक! टिक! टिक फिल्म 1990 अय्यर द ग्रेट', 1986 'कल्याणा अगातिगल जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आई.इन फिल्मों में एक्ट्रेस की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई . साथ फिल्मों का प्रदर्शन भी कमाल का रहा है .निशा जितनी एक्टिंग में माहिर थी .उतनी ही वो खूबसूरत थी . उनकी खूबसूरती के लोग दिवोनें हुआ करते थें. अदाकारा की एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार हुआ करते थे. एक्ट्रेस का जन्म 1962 में तंबरम में हुआ था.आज उनका 59वां जन्मदिन है .जिसे फैंस उनको याद करके मना रहें है . आज हर चाहने वालों के जुबान पर उनका नाम है ..लोग उनको भले ही सामने नही देख पा रहें है..पर उनकी की गई फिल्मों से वो उनको आज देख कर खुश हो पा रहें . अगर निशा की फिल्म लोग आज भी देखते है तो देखकर ऐसा नही लगता की अब वो इस दुनियां में नही है ..
Source : News Nation Bureau