नोरा फतेही (Nora Fatehi) काफी समय से मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर खबरों में बनी हुईं हैं. दिल्ली की एक अदालत 25 मार्च को नोरा फतेही द्वारा जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ दायर शिकायत पर सुनवाई कर सकती है. दरअसल, नोरा का कहना है कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनका नाम गलत तरीके से घसीटा कर उनकी मानहानि की गई थी. एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में 15 मीडिया संस्थानों को भी आरोपी बताया है. उनके वकील ने कहा है कि 'मामला, शनिवार को सुनवाई के लिए आने वाला था, न्यायिक प्रशिक्षण के कारण न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण स्थगित कर दिया गया.'
यह भी पढ़ें : Radhika Merchant : अंबानी परिवार की छोटी बहू के हाथों में मेहंदी लगाने वाली आर्टिस्ट ने इन बॉलीवुड स्टार्स के भी हाथ किए थे पीले...
आपको बता दें कि नोरा फतेही ने अपनी शिकायत में कहा है कि 'उनके तेजी से आगे बढ़ने वाले करियर के अलावा एक उनकी पुरानी प्रतिष्ठा है, जिसने साफ तौर से उनके प्रतिद्वंद्वियों को मात दी है, जो उनका मुकाबला करने में सक्षम नहीं हैं. दुर्भावनापूर्ण इरादे से एक अपमानजनक बयान दिया गया था और मीडिया संस्थानों द्वारा उन्हें बदनाम करने के इरादे से दिखाया गया था. उन्होंने शिकायत में ये भी दावा किया कि जैकलीन ने आरोप लगाए हैं वो गलत थे.'
नोरा फतेही ने इस बात से भी इनकार किया कि 'उन्हें चंद्रशेखर से एक लग्जरी कार मिली थी और कहा कि यह उनके बहनोई बॉबी खान को आंशिक भुगतान था, जिन्हें चंद्रशेखर ने एक फिल्म निर्देशित करने के लिए संपर्क किया था.' शिकायत में ये भी कहा गया है कि मिलना तो दूर चंद्रशेखर से उन्होंने कभी बात भी नहीं की थी. इसलिए फर्नांडिज द्वारा लगाया गया आरोप गलत है.'
यह भी पढ़ें : Kantara 2 : फिल्म पर चल रहा है काम, स्क्रिप्टिंग के लिए कर्नाटक के जंगलों में पहुंचे ऋषभ शेट्टी