Nora Fatehi Net Worth: साल 2014 में फिल्म रोर टाइगर ऑफ द सुंदरबन से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मोरक्कन ब्यूटी के पास आज करोड़ों की संपत्ति है. 10 साल से भी कम समय के करियर में नोरा ने अपने नाम कई सुपरहिट फिल्में और आइटम सॉन्ग कर लिए हैं. इंस्ताग्राम पर नोरा के 45 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. नोरा फ़तेही के किलर डांस ने सबको अपना दीवाना बना दिया है. नोरा एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करती हैं, उनके एक आइटम सॉन्ग की कीमत क्या है या वो किसी एंडोर्समेंट के लिए कितना चार्ज करती हैं ये सब हम आपको इस स्टोरी में बताएंगे साथ ही आपको हम नोरा के करोड़ों के घर, गाड़ियों और महंगे लग्ज़री ब्रांड के हैंडबैग्स के बारे में भी बता रहे हैं...
नोरा फ़तेही की फिल्म और आइटम सॉन्ग की फीस
नोरा फ़तेही ने कई सुपरहिट हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल फिल्मों में काम किया है. नोरा ने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि टॉलीवुड में भी कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग किए हैं. अब नोरा का नाम सुपरहिट से इस तरह जुड़ गया है कि अगर फिल्म में नोरा का एक गाना भी हो तो लोग उस फिल्म को सिर्फ हॉल पर ही देखने जाते हैं. ऐसे में अगर नोरा फ़तेही की फीस की बात करें तो सोर्सिस का कहना है कि नोरा अब तक फिल्म के लिए कम से कम 1 करोड़ और आइटम सॉन्ग के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
इसके अलावा अगर नोरा के कमाई के दूसरे साधनों की बात करें तो 15-20 प्रतिशत कमायी वो ब्रांड एंडोर्समेंट से करती हैं. नोरा फ़तेही कई बड़े-बड़े ब्रेंड्स की ब्रांड एम्बेस्डर भी हैं. सूत्रों से मिली खबर की मानें तो भारत आयी ये मोरक्कन ब्यूटी एक महीने में कम से कम 30-40 लाख रुपये कमाती हैं.
नोरा फ़तेही के घर की कीमत
कनाड़ा से भारत में अपना करियर बनाने आयी नोरा ने कामयाबी के सारे मुकाम हासिल कर लिए हैं. कड़ी मेहनत के बाद आज उनके पास मुंबई के वर्ली में एक आलीशान घर है. नोरा के घर को अमेरिकी आर्किटेक्ट पीटर मैरिनो ने डिजाइन किया है. 10 करोड़ के इस आलीशान घर के फर्नीचर और बाकि सजावट की दूसरी चीज़ों पर बात करें तो इनकी कीमत भी कई करोड़ों में है. इतना ही नहीं नोरा फ़तेही के पास कनाडा में भी एक आलीशान घर है
नोरा फ़तेही के पास है करोड़ों की वेनिटी वैन और लग्ज़री कारें
रिपोर्ट के अनुसार कनेडियन गर्ल नोरा फ़तेही की वेनिटी वैन की कीमत 5 करोड़ बतायी जा रही है. इसके अलावा नोरा के पास 4 लग्ज़री ब्रांड की कारें भी हैं. उनकी BMW 5 Series की कीमत 64.49 लाख है तो Mercedes Benz GLA 200D की कीमत 32.33 लाख है. इसके अलावा उनके पास 12 लाख की होंडा सिटी कार और 10.25 लाख की वोक्सवैगन पोलो कार भी है
तो आप अगर नोरा के किल्लर डांस मूव्स से फैंस हैं तो अब उनकी इस लग्ज़री लाइफस्टाइल के बारे में जानकर तो आप और भी उनके दीवाने हो जाएंगे.
इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिये.
Source : News Nation Bureau