गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को कहा कि फिल्म 'एस दुर्गा' व 'न्यूड' को आने वाले आईएफएफआई 'इंडियन पैनोरमा' में प्रदर्शन कार्यक्रम से हटा दिया गया है, क्योंकि यह पूर्व में बिना कट के जमा की गई और 'न्यूड' अधूरी है।
पर्रिकर एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा के अध्यक्ष हैं। यह सोसाइटी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) की सह मेजबान है। पर्रिकर ने कहा कि सनल कुमार शशिधरन की मलयालय फिल्म 'एस दुर्गा' दो अन्य फिल्म समारोहों में कट के साथ जमा की गई थी, क्योंकि इससे धार्मिक भावनाओं को आहत होने की संभावना थी।
पर्रिकर ने कहा, 'न्यूड' फिल्म अभी भी पूरी नहीं है। यहां तक कि यदि इसे ज्यूरी द्वारा चुना जाता है और यदि यह पूरी नहीं है और इसे सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला है, तो पूरी प्रक्रिया के पूर्ण होने तक इसे नहीं दिखाया जा सकता। इसके साथ सिनेमाटोग्राफी अधिनियम के तहत विवाद होगा।'
बता दें भारत के 48वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (आईआईएफआई) के इंडियन पैनोरमा की जूरी के प्रमुख सुजॉय घोष ने फिल्म 'सेक्सी दुर्गा' व 'न्यूड' को महोत्सव से बाहर करने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया था।
और पढ़ें: कोलकाता में बाल-बाल बचे अमिताभ, कार का निकला पहिया
माना जा रहा है कि घोष के नेतृत्व में 13 सदस्यीय जूरी ने अपने द्वारा नामित सूची में दोनों फिल्मों को शामिल किया था, लेकिन सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा दी गई सूची से इन फिल्मों को बाहर रखा गया है।
घोष से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इस पर उन्होंने कहा, 'हां, लेकिन मैं अभी और कुछ नहीं कह सकता हूं।' जूरी में शामिल निशिकांत कामत, निखिल आडवाणी, अपूर्व असरानी, रुचि नारायण और ज्ञान कोरिआ ने मंत्रालय के इस कदम पर असंतोष व्यक्त किया था।
'सेक्सी दुर्गा' थियेटरों में 'एस दुर्गा' के नाम से रिलीज होगी। यह एक मलयालम फिल्म है। इसके निर्देशक सनल कुमार शसिधरन है। वहीं, 'न्यूड' एक मराठी फिल्म है जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव ने निर्देशित किया है।
और पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद: करणी सेना का 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान
Source : IANS