वर्सेटाइल अभिनेता ओमपुरी की मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं। ओमपुरी के अचानक निधन की खबर के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया। हर कोई इस शानदार अभिनेता के जाने के गम में किसी ने अपनी पुरानी यादें शेयर की तो किसी ने उनके हमेशा साथ रहने का वादा निभाया।
फिल्म जगत की हस्तियों ने उन्हें 'महान' व 'जुनूनी' कलाकार करार दिया है। उनका कहना है कि यह अभिनेता अपने बेहतरीन काम की बदौलत हमेशा याद किए जाएंगे। ओमपुरी का सुबह मुंबई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया।
यह भी पढ़ें- 66 साल की उम्र में अभिनेता ओम पुरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सदमे में बॉलीवुड
अपने समकालीन अभिनेता ओमपुरी के साथ कई सारे फिल्में कर चुके बिग बी ने भी ओमपुरी की मौत हैरानी जताई। 'ओमपुरी का निधन सुनकर हैरान हूं.. एक प्रिय दोस्त एक प्यारा सहयोगी और एक असाधारण प्रतिभा .. शोक में'!
T 2495 - Shocked to learn of OM PURI Ji's passing just now.. a dear friend a lovable colleague and an exceptional talent .. in grief !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 6, 2017
इस दुखद खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फिल्मकार महेश भट्ट ने कहा कि उनका एक हिस्सा अब नहीं रहा।
A classical mans worst fear was inglorious death; the modern mans worst fear is just death. - Nassim Nicolas Taleb
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) January 6, 2017
भट्ट साहब ने लिखा, 'गुडबाय ओम। आज मेरा एक हिस्सा चला गया। मैं वो भावुक रातें कैसे भूल सकता हूं जो हमने सिनेमा और जिंदगी की बातों के साथ बिताईं'।
यह भी पढ़ें- दिल का दौरा पड़ने से मशहूर अभिनेता ओम पुरी का निधन, जानिए कौन सी है ओम पुरी की 10 यादगार फिल्में
अनुपम खेर ने लिखा, 'उन्हें बिस्तर पर शांत लेटे देख इस बात पर विश्वास कर पाना मुश्किल है कि ओम पुरी अब नहीं रहे। दुखी और सहमे में हूं'।
Seeing him lying on his bed looking so calm can’t believe that one of our greatest actors #OmPuri is no more. Deeply saddened & shocked.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) January 6, 2017
ओम पुरी को पिछले चार दशक से भी अधिक समय से जानने वाले अनुपम ने कहा, 'मैं उन्हें पिछले 43 सालों से जानता हूं। मेरे लिए वह हमेशा से महान अभिनेता रहे हैं। वह बहुत ही उदार और दयालु थे'।
I have known #OmPuri for d last 43yrs. For me he’ll always b a great actor, a kind & generous man. And that is how world shud remember him.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) January 6, 2017
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'एक युग का अंत। विरासत हमेशा रहेगी'।
The end of an era .... The legacy lives on.. RIP #OmPuri
— PRIYANKA (@priyankachopra) January 6, 2017
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, 'प्रतिभाशाली ओम पुरी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह कई फिल्मों में मेरे सह-कलाकार रहे। परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना'।
Sad to hear about the passing away of the very talented Om Puri, my co-actor in many films...heartfelt condolences to the family. #RIP
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 6, 2017
यह भी पढ़ें- मरने से पहले मेरे बाल डाई कर देना, कुछ ऐसे डायलॉग जिनकी वजह से हमेशा जिंदा रहेंगे ओम पुरी
फिल्म निर्माता कबीर खान ने ट्विटर पर लिखा, 'ओम जी। आप हमेशा याद रहेंगे। आप सेट पर प्रत्येक सुबह मुझे गले लगाते थे'।
Omji... I will miss that warm tight hug that you gave me every morning on set. Khudahafiz sir... you were the best!
— Kabir Khan (@kabirkhankk) January 6, 2017
'अर्ध सत्य', 'जाने भी दो यारो', 'सिटी ऑफ जॉय' और 'चाची 420' में ओम पुरी के काम को याद करते हुए साजिद खान ने उन्हें असाधारण व बहुमुखी प्रतिभा का कलाकार करार दिया।
R.I.P OM PURI..ardh satya..jaane bhi do yaaro..city of joy.. chachi 420...his versatility and journey as an actor was remarkable...
— Sajid Khan (@SimplySajidK) January 6, 2017
कई फिल्मों में ओम पुरी के साथ काम चुकीं और उनकी मित्रों में शुमार अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा, 'ओम पुरी! आप बहुत जल्दी हम सभी को छोड़कर चले गए.. आपके साथ हंसी, मजाक, बहस हमेशा याद रहेगी.. आप याद आएंगे'।
Om Puri! You have left us all too early.. i am so so sorry..The fun the laughter the arguments so vividly etched in my mind..Will miss you
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) January 6, 2017
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau