अंबानी की संगीत सेरेमनी में जस्टिन बीबर के साथ ओरी ने मचाया धमाल, ग्लोबल स्टार ने खुद पोस्ट किया वीडियो

संगीत सेरेमनी से जस्टिन बीबर और ओरी का एक वीडियो खुद बीबर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसे देखकर ओरी के साथ-साथ उनके फैंस भी कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

संगीत सेरेमनी से जस्टिन बीबर और ओरी का एक वीडियो खुद बीबर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसे देखकर ओरी के साथ-साथ उनके फैंस भी कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
orry with Justin Bieber concert

orry with Justin Bieber concert( Photo Credit : File photo)

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल ने 5 जुलाई को ग्रैंड संगीत सेरेमनी (Anant Radhika Sangeet Ceremony) आयोजित किया था. जिसमें  बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के सितारों के अलावा ग्लोबल स्टार जस्टिन बीबर भी शामिल हुए थे. वहीं अब सोशल मीडिया पर संगीत सेरेमनी की कई वीडियो वायरल हो रही हैं. इस संगीत सेरेमनी से जस्टिन बीबर और ओरी का एक वीडियो खुद बीबर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसे देखकर ओरी के साथ-साथ उनके फैंस भी कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

Advertisment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं, शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, वहीं 5 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले संगीत सेरेमनी रखी गई, जिसमें देश-दुनिया के कई सितारों ने जश्न मनाया, इस शाम को और खास बनाने के लिए ग्लोबल स्टार जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट आयोजित किया गया, जब जस्टिन ने अपना कॉन्सर्ट शुरू किया तो पूरा बॉलीवुड झूमने पर मजबूर हो गया. 

ओरी बीबर के साथ डांस करते नजर आए

ग्लोबल स्टार जस्टिन बीबर ने 5 जुलाई को आयोजित संगीत सेरेमनी में अपने कई मशहूर गाने गाए, जिसमें पीचिस, सॉरी शामिल हैं. जस्टिन बीबर ने 'बेबी बेबी' और 'लव योरसेल्फ' समेत अपने कई हिट गानों पर परफॉर्म किया. सॉरी गाने के दौरान बॉलीवुड के चहेते ओरी बीबर के साथ डांस करते नजर आए, जिसका वीडियो खुद ग्लोबल स्टार बीबर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसपर कमेंट करते हुए ओरी ने लिखा, 'इट्स मी'

Source : News Nation Bureau

orry in Anant Ambani sangeet ceremony Orry anant Ambani sangeet ceremony Justin Bieber concert in anant Ambani sangeet justin bieber latest news orry with Justin Bieber Justin Bieber justin bieber pics justin bieber concert justin bieber songs
Advertisment