Advertisment

Oscar Award 2023: नाटू-नाटू को ऑस्कर मिलने पर गदगद हुए PM मोदी, जानें इस उपलब्धि को लेकर क्या कहा

भारत के लिए 13 मार्च 2023 का दिन ऐतिहासिक दिन बन गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
PM Modi On Natu Natu Song

PM Modi Congratulate Natu Natu Makers Win Oscar Award( Photo Credit : File)

Oscar Award 2023: भारत के लिए 13 मार्च 2023 का दिन ऐतिहासिक दिन बन गया है. भारतीय फिल्म RRR ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. अकादमी पुरस्कार में आरआरआर के गीत नाटू नाटू को सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल गीत की श्रेणी में चुना गया है. इस जीत ने ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि देश के लिए भी गर्व के पल जीने का मौका दिया है. ऑस्कर में मिली इस शानदार विजय को लेकर देश के प्रधानमंत्री भी गदगद हैं. उन्होंने इस जीत को लेकर ना सिर्फ अपनी खुशी जाहिर की है बल्कि टीम को भी बधाई दी है. आइए जानते हैं इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री ने क्या कुछ कहा. 

Advertisment

पीएम ने इस लम्हे को असाधारण बताया

पीएम नरेंद्र मोदी ने आरआरआर के ऑस्कर में छा जाने वाले लम्हे को असाधारण बताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- असाधारण! नाटू नाटू की लोकप्रियता ने दुनियाभर में अपना जादू चला दिया है .यह एक ऐसा गाना है जिसे अगले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा. पीएम मोदी ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए एम एम कीरवनी, गाने की गीतकार  चंद्रबोस और फिल्म के डायरेक्टर राजमौली को बधाई भी दी. 

नाटू-नाटू के बारे में कुछ खास बातें

1. नाटू-नाटू एक तेलगु गीत है. जिसे संगीतकार एम एम कीरवानी ने संजोया है

2. इस गीत को काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने आवाज दी है. 

3. नाटू का हिंदी में मतलब होता है नाचो, यही वजह है कि हिंदी में इस गीत को नाचो-नाचो के बोल से जाना जाता है. 

4. नाटू-नाटू गीत में अभिनेता रामचरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है. इन दोनों के डांस ने भी खूब सुर्खियां बंटोरी हैं. 

5. ऑस्कर अवार्ड के दौरान नाटू-नाटू गीत पर गाने को आवाज देने वाले दोनों ही सिंगर ने लाइव परफॉर्मेंस दी, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं

Advertisment

यह भी पढ़ें - Oscar 2023: Natu Natu ने जीता ऑस्कर, पूरी दुनिया पर छाया RRR का जादू

6. इस अवॉर्ड की घोषणा  बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने की. 

7. नाटू-नाटू गाना 20 दिन में शूट हुआ है...बताया जाता है कि इस गाने में कुल 43 रीटेक हुए हैं. 

8. इस गाने को कोरियोग्राफ प्रेम रक्षित ने किया है. 

9. प्रेम रक्षित के मुताबिक इस गाने को कोरियोग्राम करने में दो महीने का वक्त लगा था. 

10.नाटू-नाटू गाने की एक और खासियत है कि इस गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी. यूक्रेन में युद्ध से पहले शूट हुई ये आखिरी फिल्मों में से एक है.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में नाटू-नाटू की धूम
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को दी बधाई
  • गाने की शूटिंग में लगे 20 दिन और 43 रीटेक
SS Rajamauli Natu Natu Song ऑस्कर अवॉर्ड RRR नाटू नाटू गीत को मिला ऑस्कर अवॉर्ड oscar award 2023
Advertisment
Advertisment