OTT Release This Week: गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकलने का मन नहीं करता, ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे की अपना वीकेंड कैसे बिताएंगे तो घबराने की जरुरत नहीं है. क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस बार कई वेब सीरीज और फिल्में हैं जो रिलीज हुई हैं. वीकेंड पर दोस्तों या परिवार संग मस्ती करनी हो तो घर बैठकर इन फिल्मों या वेब सीरीज को साथ में एन्जॉय कर सकते हैं. यहां हम आपके लिए उनकी पूरी लिस्ट तैयार करके लाए हैं.
गांठ चैप्टर 1 जमना पार (Gaanth Chapter 1 Jamnaa Paar)
गांठ चैप्टर 1 जमना पार वेब सीरीज जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज में कुल 8 एपिसोड है. ये वेब सीरीज इन्स्पेक्टर गदर सिंह की कहानी बयां करती है और इसके ही इर्द-गिर्द घूमती है. ये कैसे दिल्ली में हुए एक केस को वो सुलझाता है, जिसमें काफी सारे सुसाइड्स इन्वॉल्व होते हैं.
दो और दो प्यार (Do Aur Do Pyaar)
फिल्म दो और दो प्यार की कहानी दो कपल की दिखाई गई है, जो शादी के बारह साल के लव मैरिज के बाद एक दूसरे से बोर हो कर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर बैठते है. इस फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज नजर आ रहे हैं. ये फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं.
लव की अरेंज मैरिज (Luv ki Arrange Marriage)
लव की अरेंज मैरिज एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में लव यानी की सनी सिंह और इशिका यानी अवनीत कौर की लवस्टोरी को दिखाया गया है, जो एक दूसरे संग शादी करना चाहते हैं. लेकिन इन सबके बीच ट्विस्ट ये आता है कि लव और इशिका के मम्मी-पापा विडो होते हैं और उनके बीच प्यार हो जाता है. इस फिल्म में अन्नु कपूर और सुप्रिया पाठक भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म आप जी5 (ZEE5) पर देख सकते हैं.
सिस्टरहुड (Sisterhood)
TVF एक और नया शो लेकर आ गया है, जिसका नाम है सिस्टरहुड. इस सीरीज में चार बेस्ट फ्रेंड्स की कहानी को दिखाया गया है, कि कैसे वो अपनी जिंदगी में आई चुनौतियों से गुजरती है. इस सीरीज में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू की भूमिका निभाने वाली निधि भानुशाली नजर आएंगी. इसे आप अमेजन मिनी टीवी (Amazon Mini TV) पर देख सकते हैं.
द बॉयज सीजन 4 (The Boys Season 4)
कार्ल अर्बन, जैक कुआइड और एंटनी स्टारर सीरीज, अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हो रही है. नए कलाकारों में वैलोरी करी और सुसान हेवर्ड दो नए सुपरहीरो, फायरक्रैकर और सिस्टर सेज के रूप में हैं.
ये भी पढ़ें- Fathers Day 2024: फादर्स डे के लिए बेस्ट हैं ये वेब सीरीज, पिता के साथ घर बैठे OTT पर देखें
Source : News Nation Bureau