अभिनेता मनोज वाजपेयी ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि उनके काम पर सरकार द्वारा मुहर लगाई गई है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए पद्मश्री मिलना मेरे अब तक सफर व भरोसे को सम्मानित किए जाने जैसा है. उन्होंने कहा, "इसके अलावा सरकार की ओर से यह सम्मान एक तरह से सिनेमा के लिए किए गए योगदान पर भी मुहर लगाना है. इसलिए हां, मैं इसे लेकर बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं. मेरा परिवार, दोस्त और प्रशंसक मुझे संदेश भेज रहे हैं. मुझे खुशी हो रही है कि मेरे काम को सरकार द्वारा मान्यता दी गई है."
इसके अलावा गायक-संगीतकार शंकर महादेवन, दिवंगत अभिनेता कादर खान और डांसर-फिल्ममेकर प्रभुदेवा को भी पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को पद्म भूषण सम्मान तो वहीं महान गायक भूपेन हजारिका को मरणोपरांत देश के सबसे बड़े पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
बता दें कि सरकार द्वारा पद्म अवॉर्ड की घोषणा गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले कर दी गई थी. इस साल 113 को लोगों को पद्म अवॉर्ड दिए गए.
Source : News Nation Bureau