दिग्गज मॉडल, कॉमेडियन, फिल्म और थिएटर एक्टर दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर का बुधवार को निधन हो गया. वह 79 साल के थे. उनके पारिवारिक सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की. वह पिछले कुछ समय से बढ़ती उम्र के चलते होने वाली बीमारियों से जूझ रहे थे. उनका अंतिम संस्कार आज वर्ली में होगा.
दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर के निधन पर पीएम मोदी ने भी ट्विटर पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, 'पद्मश्री दिनकर कॉन्ट्रैक्टर विशेष थे क्योंकि उन्होंने बहुत सारी खुशियां फैलाईं. उनके बहुमुखी अभिनय ने कई चेहरों पर मुस्कान ला दी. चाहे वह रंगमंच हो, टेलीविजन हो या फिल्में, उन्होंने सभी माध्यमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उनके निधन से बहुत दुखी हूं. मेरी सद्भावनाएं उनके परिवार और फैन्स के साथ हैं.'
बता दें कि दिवंगत अभिनेता दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर ने फिल्म 'चोरी-चोरी, चुपके-चुपके', 'बादशाह', 'दरार' और '36 चाइना टाउन' जैसी फिल्मों में नजर आए थे. इसके साथ ही उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'श्रीमान श्रीमती' और 'खिचड़ी' जैसे प्रसिद्ध सीरियलों में काम किया था.