राजपूत करणी सेना के हिंसक प्रदर्शनों के बीच गुरुवार को दुनियाभर में सिल्वर स्क्रीन पर उतरी फिल्म 'पद्मावत' ने जबरदस्त कलेक्शन किया है।
फिल्म ने दो दिन में 24 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। कुछ सिनेमाघरों में बुधवार को रिलीज हुए फिल्म ने 5 करोड़ कमाए और गुरुवार को 19 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
विदेशों में भी फिल्म पद्मावत (पद्मावती) पसंद की जा रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 1.88 करोड़, न्यूजीलैंड में 29 लाख और यूके में 88 लाख की कमाई की है।
Despite non-screening in few states and protests/disturbances, #Padmaavat fares VERY WELL on Day 1... Had it been a peaceful/smooth all-India release, the biz would’ve touched ₹ 28 / ₹ 30 cr... Wed
5 cr, Thu 19 cr. Total: ₹ 24 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2018
गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। विरोध प्रदर्शनों को धता बताते हुए दर्शकों का हुजूम सिनेमाघरों के बाहर और भीतर देखा गया। वहीं शनिवार और रविवार को छुट्टियों की वजह से फिल्म को जबरदस्त कमाई की उम्मीद है।
#Padmaavat is ROCKING today <26 Jan 2018; holiday>... Sat and Sun also expected to be HUGE.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2018
आपको बता दें कि गुरुवार को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' कुछ राज्यों को छोड़कर देश भर में 4,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी।
और पढ़ें: पद्मावत पर भारत में थम नहीं रहा बवाल, पाकिस्तान में बिना कट मिली मंजूरी
फिल्म में दीपिका पादुकोण (पद्मावती), रणवीर सिंह (अलाउद्दीन खिलजी) और शाहिद कपूर (राजा रावल रत्न सिंह) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी की रचना पद्मावत पर आधारित है।
करणी सेना फिल्म में 'राजपूत रानी पद्मावती व मुस्लिम आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी के बीच दृश्यों को लेकर भंसाली के खिलाफ रही।' हालांकि, फिल्म में दोनों के बीच ऐसा कोई दृश्य नहीं है।
करणी सेना फिल्म पर प्रतिबंध की मांग पर अडिग है। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने इसे मंगलवार को पूरे भारत में रिलीज करने को मंजूरी दी थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सुरक्षा कारणों से मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में थियेटर मालिकों ने पद्मावत रिलीज नहीं की है।
और पढ़ें: 'पद्मावत' का विरोध किस लिए- जावेद
Source : News Nation Bureau