Advertisment

विद्या, अर्जुन के बाद भंसाली के समर्थन में उतरे अरशद वारसी कहा- फिल्मों को कला के रूप में देखें लोग

अरशद ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे देश में लोगों के पास काफी खाली समय है और यही समस्या है। लोगों का अपना दृष्टिकोण और कारण हो सकते हैं लेकिन (विरोध करने पर) उन्हें यह समझना चाहिए कि पद्मावती एक वास्तविकता नहीं है। यह एक मिथक है और एक लेखक की काल्पनिक कहानी है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
विद्या, अर्जुन के बाद भंसाली के समर्थन में उतरे अरशद वारसी कहा- फिल्मों को कला के रूप में देखें लोग

अरशद वारसी (फाईल फोटो)

Advertisment

फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के समर्थन में पूरा बॉलीवुड उतर गया है। हाल ही में अभिनेत्री विद्या बालन और अर्जुन कपूर ने दीपिका पादुकोण की फिल्म का समर्थन किया। अर्जुन कपूर ने कहा था कि निर्देशक के नजरिये को समझें।

इसी फहरिस्त में एक ओर नाम जुड़ गया है। जी हां, अभिनेता अरशद वारसी का कहना है कि लोगों को यह समझना चाहिए कि फिल्में कला का एक रूप हैं।

अरशद ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे देश में लोगों के पास काफी खाली समय है और यही समस्या है। लोगों का अपना दृष्टिकोण और कारण हो सकते हैं लेकिन (विरोध करने पर) उन्हें यह समझना चाहिए कि पद्मावती एक वास्तविकता नहीं है। यह एक मिथक है और एक लेखक की काल्पनिक कहानी है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।'

और पढ़ें: Flashback: टाइगर सलमान खान की पहली हीरोइन 29 सालों से है लापता

अरशद ने विजक्रॉफ्ट इंटरनेशनल के ब्रॉडवे स्टाइल के थिएटर 'बल्ले बल्ले' से इतर गुरुवार को कहा, 'मुझे लगता है कि लोगों को फिल्म को केवल एक कला के रूप में देखना चाहिए, तभी यह बेहतर होगा।'

और पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद पर प्रसून जोशी बोले- हम संजय लीला भंसाली का सम्मान करते हैं

एक दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार 'पद्मावती' का कई संगठन और राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं। विरोध करने वालों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए इतिहास को तोड़मरोड़ पेश किया गया है और साथ ही पद्मावती का गलत तरीके से चित्रण किया गया है। वहीं, भंसाली ने इन आरोपों को खारिज किया है।

आईएएनएस इनपुट

Source : News Nation Bureau

Ranveer Singh Deepika Padukone Sanjay Leela Bhansali अरशद वारसी अर्जुन padmavati controversy विद्या भंसाली
Advertisment
Advertisment