संजय लीला भंसाली की मूवी 'पद्मावती' पर लगातार ही विवाद बढ़ रहा है। लंदन में ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने मूवी को रिलीज की अनुमति दे दी है, जिसे भारतीय सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने गैरकानूनी बताया है।
निहलानी ने कहा, 'जब तक कोई मूवी भारतीय सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट हासिल नहीं करती है, उसे निर्यात नहीं किया जा सकता। फिलहाल महत्वपूर्ण बात ये है कि मूवी के निर्माताओं ने ऐसा कैसे कर दिया। उन्हें सर्टिफिकेट की जरूरत होती है तभी मूवी बाहर भेजी जा सकती है।'
निहलानी ने यह भी कहा, 'अगर निर्माताओं को यूके से मूवी के लिए सर्टिफिकेट मिल गया है तो यह कानूनी रूप से उचित नहीं है, यह गैरकानूनी है।'
और पढ़ें: सख्त हुआ दिवालिया कानून, राष्ट्रपति ने दिवालिया कानून में बदलाव वाले अध्यादेश को दी मंजूरी
उन्होंने बीबीएफसी के अधिकार क्षेत्र के बारे में बताते हुए कहा, 'बीबीएफसी यह तय नहीं कर सकता कि मूवी कब रिलीज होगी। अगर मूवी भारत से पहले भारत के बाहरी देशों में रिलीज होती है तो वह भारत में पाइरेटेड मानी जाएगी।'
निहलानी ने इस दौरान दीपिका पादुकोण को मिली धमकियों की भी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, 'जो लोग दीपिका की नाक काटने की बात कर रहे हैं, उन्हें सरकार क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है?'
और पढ़ें: हाफिज की रिहाई से नाराज भारत, कहा-आतंकियों को मुख्य धारा में शामिल करने की साजिश रच रहा पाकिस्तान
निहलानी ने कहा कि अगर ऐसी धमकियां किसी राजनेता को मिल रही होती तो उस पर अभी तक कार्रवाई हो जाती। राजनीतिक पार्टियों के रवैये पर उन्होंने कहा कि राजनेताओं को केवल वोट से मतलब है।
Source : News Nation Bureau