बॉलीवुड फिल्मों के सीन्स पर कैंची चलाने को लेकर विवादों में घिरे पहलाज निहलानी जाते-जाते एक और विवाद पीछे छोड़ गए है। यह विवाद जैकलीन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'ए जेंटलमैन' के एक सीन को लेकर खड़ा हुआ है। इस फिल्म में जैकलीन और सिद्धार्थ के बीच काफी लंबा किसिंग सीन है जिसे पहलाज निहलानी ने हटाने की मांग की है।
उन्होंने ये फैसला सुनाया कि अगर फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट चाहिए तो उन्होंने यह सीन 70 फीसदी तक छोटा करना होगा।
खबरों के मुताबिक इस फिल्म में अब तक का सबसे लंबा किसिंग सीन फिल्माया है जिसके कारण बोर्ड ने इसे छोटा करने को कहा है। इसके साथ ही अंग्रेजी में कहे गए कुछ अपशब्दों को हटाने को भी कहा है। फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।
और पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सलीम-सुलेमान के देशभक्ति गीत की तारीफ
इससे पहले भी निहलानी कई फिल्मों पर कैंची चला चुके है। अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर की 'ए दिल है मुश्किल' भी मुश्किलों में घिर गई थी। जेम्स बॉन्ड की फिल्म सीरीज पर भी रोक लगा दी गई थी।
इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में 'इंटरकोर्स' शब्द को लेकर आपत्ति जताई थी और उसे पास करने के लिए कई शर्ते भी रखी थीं।
और पढ़ें: कमल हासन ने कहा- भ्रष्टाचार से आजादी मिलने तक हम सब गुलाम हैं
Source : News Nation Bureau