पाकिस्तान स्थित करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब (Kartarpur Sahib Gurdwara) में फोटोशूट करवाने की वजह से एक पाकिस्तानी मॉडल सुर्खियों में है. पाकिस्तानी मॉडल (Pakistani Model) का नाम सौलेहा इम्तियाज़ (Sauleha Imtiaz) है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. विवादों को बढ़ता देख सौलेहा (Sauleha) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए माफी मांगी और सॉरी भी लिखा है. इसके साथ ही सौलेहा (Sauleha) ने करतारपुर साहिब की अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया से हटा ली हैं.
यह भी पढ़ें: शादी की खबरों के बीच कैटरीना से मिलने पहुंचे विक्की कौशल, देखें Photo
सौलेहा (Sauleha) ने सॉरी की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'मैंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जो किसी शूट या किसी प्रमोशन का हिस्सा भी नहीं थी. मैं सिर्फ इतिहास जानने और सिख समुदाय के बारे में जानने के लिए करतारपुर गई थी. यह किसी की भावनाओं या कुछ भी आहत करने के लिए नहीं किया गया था. हालांकि, अगर मैंने किसी को दुख पहुंचाया है या उन्हें लगता है कि मैंने वहां की संस्कृति का सम्मान नहीं किया तो मुझे माफ कर दें. मैंने बस दूसरे लोगों को तस्वीरें लेते देखा तो खुद की भी खिंचवा ली.'
पोस्ट में सौलेहा ने आगे लिखा, 'मैं सिख संस्कृति, धर्म का बहुत सम्मान करती हूं. मेरी ये तस्वीरें उस याद का एक हिस्सा थीं कि मैं वहां गई थी. न कुछ ज्यादा, न कुछ कम. कृपया इस पोस्ट को शेयर करें ताकि लोगों को पता चले कि यह जानबूझकर नहीं किया गया था.'
सौलेहा (Sauleha) को इंस्टाग्राम पर 28.9k लोग फॉलो करते हैं. सौलेहा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सौलेहा मॉडल, ब्लॉगर, डिजिटल क्रिएटर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. सौलेहा की तस्वीरों पर विवाद की वजह थी कि मॉडल ने फोटोशूट के दौरान सिर पर बिना कुछ ओढ़े हुए धार्मिक स्थल पर तस्वीरें क्लिक करवाईं.
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तानी मॉडल का नाम सौलेहा है
- सौलेहा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं
- सौलेहा ने अब तस्वीरों के लिए माफी मांगी है