करण जौहर पर पाकिस्तानी गायक ने लगाया कॉपी करने का आरोप, वजह जान हैरान हुए लोग

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) पर पाकिस्तानी गायक अबरार उल हक (Abrar Ul Haq) ने कॉपी करने का आरोप लगाया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
copy karan abrar ul haq

karan johar( Photo Credit : Instaid)

Advertisment

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अक्सर किसा ना किसी बात को लेकर खबरों में बने हुए रहते हैं. दरअसल, करण (Karan Johar) की फिल्म का का ट्रेलर रविवार यानी 22 मई को रिलीज हो चुका है, जिसको लोगों ने पसंद भी खूब किया है.  इस फिल्म में  वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर अहम भूमिका में नजर आएंगे. उनकी इस फिल्म का अब दर्शक इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म फैमिल ड्रामा पर आधारित है. फिल्म 'जुग जुग जीयो' की पंजाबी सॉन्ग 'नच पंजाबन' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं इस गाने को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि यह गाना कॉपी किया गया है. 

यह भी जानिए -  किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच हुए भाषा विवाद पर लगने वाला है विराम

आपको बताते चलें कि पाकिस्तानी गायक अबरार उल हक (Abrar Ul Haq) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मैंने अपना गाना 'नच पंजाबन' किसी भी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है. मैंने इसके राइट्स रिजर्व रखे हैं ताकि मैं हर्जाने का दावा करने के लिए अदालत जा सकूं. करण जौहर जैसे निर्माताओं को कॉपी गानों का उपयोग नहीं करना चाहिए. यह मेरा छठा गाना है, जिसे कॉपी किया जा रहा है'.

जिसके बाद से यह गाना विवादों में आ गया है. लोग इसपर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि ये ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी फिल्ममेकर पर कॉपी करने का आरोप लगा हो. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं.

Bollywood News in Hindi karan-johar Bollywood Today News In Hindi song nach punjaban bollywood latest news in hindi jug jugg jeeyo Abrar-ul-Haq nach punjaban abrar ul haq songs
Advertisment
Advertisment
Advertisment