Panipat Trailer: आशुतोष गोवरिकर की फिल्म 'पानीपत' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 6 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म की कहानी पानीपत के युद्ध पर बेस्ड है जो कि सदाशिव राव भाउ और अहमद शाह अब्दाली के बीच लड़ी गई थी.
फिल्म के इस ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग्स हैं- मराठा भारत भूमि के वो योद्धा जिनके लिए उनका धर्म और कर्म उनकी वीरता है.
वहीं फिल्म के इस ट्रेलर में संजय दत्त जो कि अहमद शाह अब्दाली के रोल में हैं उनका खूंखार लुक भी सामने आया है. कहा जाता है कि भारत की धरती पर उसने इतना खून बहाया था कि सात दिनों तक यमुना का पानी लाल था.
6 दिसंबर को रिलीज फिल्म 'पानीपत' (Panipat) में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt), कृति सेनन, पद्मिनी कोल्हापुरी, जीनत अमान और मोहनीश बहल नजर आ रहे हैं. बता दें कि अहमद शाह दुर्रानी (Ahmad Shah Durrani) 'दुर्रानी साम्राज्य' का संस्थापक था.
तो वहीं 'पानीपत' (Panipat) के लिए अर्जुन ने घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी हैं. हिंदी साहित्यकार अशोक चक्रधर ने 'पानीपत' के डायलॉग्स लिखे हैं. बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन की पानीपत, ''पति पत्नी और वो'' से क्लैश करेगी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल में दिखेंगे.