Advertisment

पंकज त्रिपाठी ने कहा, घर में माचिस तक नहीं होती थी चूल्हा जलाने के लिए

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने बताया कि वो ऐसे इलाके से आते थे कि घर में माचिस तक नहीं होती थी चूल्हा जलाने के लिए.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Pankaj Tripathi said, there was no match in the house to light the sto

Pankaj Tripathi( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज फिल्म इंडस्ट्री एक बड़ा नाम. एक्टर फिल्म में अपनी धाकड़ एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वो एक शानदार एक्टर हैं. अपनी एक्टिंग से वो फिल्मों में जान डाल देते हैं. अब उनकी गिनती बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में की जाती है. लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर ने शुरूआती के दिनों में काफी स्ट्रगल किया है. उन्हें काम आसानी से नहीं मिला. उन्होंने मेहनत के दाम पर सफलता हासिल की है. एक समय ऐसा था जब एक्टर के पास काम की कमी थी. अब समय ऐसा आ गया है कि उनके पास काम लेकर कोई कमी नहीं है. एक्टर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के आंसू नहीं थम पाए साथ ही हैरानी भी हुई. 

पंकज त्रिपाठी ने कहा, घर में माचिस तक नहीं होती थी चूल्हा जलाने के लिए -

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bollywood Xpress (@bollywoodxpress)

बताते चले कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. यह वायरल वीडियो अमिताभ बच्चन के क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC 13) का है, जिसमें एक्टर ने बताया था कि उनका इलाका कितना ज्यादा पिछड़ा हुआ है. उनका दर्द सुन सब दंग थे. उनकी बातों से उनका दर्द साफ झलक रहा था. एक्टर ने शो केबीसी (KBC 13) के दौरान ये कहा था कि 90 के दशक में उनका इलाका इतना पिछड़ा हुआ था कि आग जलाने के लिए किसी के घर में माचिस तक नहीं होती थी. आग लगाने के लिए यानी शाम को चूल्हा जलाने के लिए किसी के दरवाजे पर घूर लगा होता था जो आग लाकर दे दिए तो चूल्हा जलता था.

यह भी जानिए - दूसरी बार आलिया भट्ट की विदाई करेंगी मां सोनी राजदान, चीख- चीख कर रोई थी एक्ट्रेस की मां

बता दें, एक्टर (Pankaj Tripathi)आगे कहते हैं कि उनका घर 8 किलोमीटर रेलवे स्टेशन से दूर था. 8 बजे एक मेल ट्रेन आती थी, जिसका हॉर्न नहीं बल्कि इंजन का साउंड इतना साफ सुनाई देता था कि लोग कहते थे 8 बजे वाली ट्रेन आ गई चलो सोने.

Amitabh Bachchan Pankaj Tripathi Pankaj Tripathi interview pankaj tripathi net worth Pankaj Tripathi Bollywood Movies pankaj tripathi Life story in hindi pankaj tripathi wife
Advertisment
Advertisment