शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) जल्द ही पर्दे पर अपना धमाल मचाने के लिए तैयार है. फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं, जिसके चलते इसकी पहले से ही बुकिंग स्टार्ट हो गई है. शाहरुख-स्टारर फिल्म के टिकटों की बुकिंग कब शुरू होगी इस बात पर चर्चा करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लोगों को जानकारी दी कि पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी, 2023 से शुरू हो रही है. यह सभी के लिए रोमांचक खबर है, खासकर शाहरुख खान के प्रशंसकों के लिए. आपको बता दें कि तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए,
लिखा, 'पठान की 20 जनवरी से एडवांस बुकिंग...इंतजार खत्म हुआ...#वायआरएफ ने 20 जनवरी 2023 से पठान की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है - इसके थिएट्रिकल रिलीज से 5 दिन पहले... सभी फॉर्मेट... सभी भाषाएं [#हिंदी, #तमिल, #तेलुगु]। #SRK #DeepikaPadukone #JohnAbraham #YRFSpyUniverse' इस खबर के आते ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. और इसकी बुकिंग के लिए पहले से एक्टिव हो गए हैं.
यह भी पढ़ेें : Bhediya box office performance : Varun Dhawan की 'Bhediya' को लेकर तरण आदर्श ने दी थी सलाह, हो सकती थी 'सुपरहिट'!
उनके ट्वीट के अनुसार, पठान की एडवांस बुकिंग इसकी नाटकीय रिलीज से पांच दिन पहले शुरू हो रही है. पठान 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है. इस खबर के बाद फिल्म के फर्स्ट शो यानी फर्स्ट डे को बुक करने के लिए फैन्स ने सिनेमाघरों में आना शुरू कर दिया है. फिल्म पठान की बात करें तो, सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में किंग खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म कई कारणों से चर्चा में रही है. फिल्म के 'बेशरम रंग' गाने और कुछ डायलॉग्स पर कुछ वर्ग के लोगों ने आपत्ति जताई है. सीबीएफसी ने निर्माताओं से फिल्म के साथ-साथ 'बेशरम रंग' गाने में भी कुछ बदलाव करने को कहा है.