शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से एक है. एक बार फिर से ये धमाकेदार जोड़ी फैंस का मनोरंजन कराने के लिए तैयार है. दरअसल, इनकी फिल्म पठान जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म का फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं क्योंकि लंबे समय बाद फैंस इनको पर्दे पर देख पाएंगे. वहीं इस फिल्म को लेकर एक खबर आई है. हुआ यूं कि फिल्म के पहले गाने 'बेशरम रंग' (Song Besharam Rang) के रिलीज से पहले ही दीपिका का हॉटनेस से भरा हुआ लुक ऑनलाइन लीक हो गया है, जो वायरल हो रहा है. पठान का पहला गाना 12 दिसंबर को रिलीज होगा, जिसकी जानकारी खुद किंग खान ने दी है.
#BesharamRang ka waqt aa gaya hai… almost! Song out on 12th December! https://t.co/F4TpXiidWz
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 9, 2022
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/XMgCTbRECI
यह भी पढ़ें : Ranveena Tandon : रवीना टंडन की इस तस्वीर ने मचाया गदर, अभी भी दे रही हैं उम्र को मात...
आपको बता दें कि मस्तानी फिल्म पठान की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जिसमें उनके अलावा शाहरुख खान और जॉन अब्राहम भी हैं. 12 दिसंबर को रिलीज होने वाले पहले गाने बेशरम रंग के रिलीज से पहले जो उनका लुक वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस शानदार गोल्डन मोनोकिनी में नजर आ रही हैं. स्टाइलिश झुमके, गीले बाल, स्मोकी आंखें और न्यूड मेकअप ने उनको और भी हॉट बना दिया है. ऑनलाइन लीक हुई तस्वीर में वो अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं. खैर, यह तस्वीर प्रशंसकों को पठान और इसके पहले गाने की रिलीज के लिए उत्साहित करने के लिए काफी है.
बता दें कि तस्वीर को शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें गाने की रिलीज डेट के साथ एक्ट्रेस के लुक झलक मिली है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है. पठान के अलावा, दीपिका शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म जवान में भी एक कैमियो निभाएंगी.
Uff, Shah!! Can't wait to see you and Deepika in the cool song you shot in my motherland.🇪🇦 It will be huge!! 🔥🔥 Can't wait my love. Wishing all the best always. I know how much you want to give it to us and we are also craving to see more of you, more of #Pathaan. Te amo.♥️ pic.twitter.com/OI2IqjCmsU
— Chelo (@dilse__srk) December 9, 2022