बॉलीवुड में किंग खान के तौर पर मशहूर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अक्सर अपनी फिल्मों के चलते चर्चा में रहते हैं. लेकिन अब जबकि उनकी फिल्म 'पठान' कुछ समय में पर्दे पर रिलीज होने वाली है. तो इसको लेकर काफी विरोध किया जा रहा है. फैंस द्वारा फिल्म को हिट कराने की बात सामने आने के साथ-साथ नेटिजन्स द्वारा इसे फ्लॉप (Shahrukh Khan Pathaan boycott trend) कराए जाने की बातें भी सामने आ रहीं हैं. अब जबकि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. वहीं, स्वतंत्रता दिवस (Shahrukh Khan on Independence day) पर हर घर तिरंगा लहरा रहा है. तो इस मौके पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan with family picture) ने भी अपने परिवार के साथ तिरंगे के नीचे खड़े होकर तस्वीर खिंचाई है. लेकिन इस तस्वीर के शेयर करने के साथ ही लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आने लगे हैं.
आपको बता दें ये तस्वीर शाहरुख की बीवी गौरी खान (Gauri Khan instagram page) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर की है. जिसमें देखा जा सकता है कि किंग खान, उनकी पत्नी गौरी खान, बेटे आर्यन और अब्राम दिख रहे हैं. वहीं, ऊपर तिरंगा लहरा रहा है. इस तस्वीर में उनकी बेटी सुहाना खान नहीं दिख रहीं हैं. गौरी ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.' ऐसे में कुछ लोगों ने तो उन्हें याद किया. जबकि कुछ ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'फिल्म की रिलीज को समय है और डर अभी से लग रहा है.' वहीं, कुछ का कहना है, 'फिल्म की रिलीज का इंतजार है, फ्लॉप कराने के लिए.' इस तरह के कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
खैर, बात कर ली जाए शाहरुख की इस अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan release date) की तो इसे अगले साल 25 जनवरी को पर्दे पर रिलीज किया जाएगा. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण (Shahrukh Khan Deepika Padukone) लीड रोल में होने वाली हैं. इसी फिल्म का जहां एक तरफ फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं, नेटिजन्स तो जैसे फिल्म को फ्लॉप कराने की फिराक में हैं. जिसकी कई वजहें हैं. एक फैन के साथ शाहरुख खान के व्यवहार से लेकर 2020 में दीपिका पादुकोण के जेएनयू दौरे समेत फिल्म के एक मॉर्फ्ड पोस्टर तक. वहीं, इसके साथ-साथ आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में उनका कैमियो रोल भी एक वजह है. जिसको लेकर बॉयकॉट किए जाने की बातें सामने आ रहीं हैं.