दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. अब फिल्म OTT पर रिलीज हो गई है. लेकिन इतनी बड़ी सफलता के बाद अब फिल्म को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा रहा है. दरअसल, दीपिका को इस्लामिक अभिवादन 'अस्सलामुअलैकुम' के गलत उच्चारण के लिए ट्रोल किया जा रहा है. लोग उनको लगातार निशाना बना रहे हैं. कोई उनके कपड़ों पर कमी निकाल रहा है, तो कोई उनके लुक पर. हालांकि अदाकारा ने अब तक इसपर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
यह भी पढ़ें : Alia Bhatt Look : आलिया भट्ट के लुक ने किया हैरान, फैंस ने कहा - ये किस एंगल से मैरिड लगती हैं...
सोशल मीडिया रिएक्शन -
आपको बता दें कि एक सोशल मीडिया यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा- 'मुझे समझ नहीं आया, उसने इस फिल्म में एक मुस्लिम की भूमिका निभाई थी और उसे केवल एक ही मुस्लिम चीज करनी थी वो थी सलाम ठीक से कहना और नहीं..' वहीं दूसरे ने कहा, 'सीधे तौर पर अभिनेत्री को ही क्यों दोष दें ? वो निर्देशक, लेखक के निर्देशों पर काम कर रही थी और शायद बिल्कुल भी नहीं लड़खड़ाई. क्योंकि 'अस्सलामुअलैकुम' और 'सलामलेकुम' दोनों ही अभिवादन के स्वीकार्य रूप हैं... इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इस नेगेटिव न लें.' वहीं तीसरे यूजर ने कहा - 'मुस्लिम होने के नाते नहीं लेकिन फिर भी इस तरह के एक क्लासिक इस्लामी वाक्यांश के उच्चारण को कुचल रहे हैं'
वर्क फ्रंट की बात करें तो, दीपिका पादुकोण को आखिरी बार शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान में देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े कमाई की थी. हाल ही में इसका प्रीमियर प्राइम वीडियो पर भी हुआ है. वो अगली बार ऋतिक रोशन के साथ सिद्धार्थ आनंद की फाइटर में दिखाई देंगी. इसके अलावा उनके पास कई प्रोजेक्ट भी हैं.