यौन हिंसा मामले पायल को मिला कंगना का साथ, कहा- अनुराग कश्यप की हो गिरफ्तारी

कंगना रनौत ने पायल के ट्वीट को कोट करते हुए सरकार से अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग कर दी है. कंगना रनौत ने पायल घोष के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, हर आवाज मायने रखती है

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
kangana ranaut pic

कंगना रनौत( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन हिंसा मामले में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष को मिला बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का साथ मिल गया है. कंगना रनौत ने पायल के ट्वीट को कोट करते हुए सरकार से अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग कर दी है.  कंगना रनौत ने पायल घोष के ट्वीट को शेयर करते हुए  लिखा,  हर आवाज मायने रखती है,  #MeToo #ArrestAnuragKashyap

आपको बता दें कि इसके पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर अनुराग कश्यप पर यौन शौषण का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) ने मुझे बुरी तरह फोर्स किया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए मदद की गुहार लगाई. पायल घोष ने कहा, ' अनुराग कश्यप ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए मुझे बुरी तर फोर्स किया. पीएम नरेंद्र मोदी जी कृप्या कार्रवाई करें और देश को इस रचनात्मक आदमी के पीछे का हैवान देखने दें. मैं जानती हूं कि यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है, मेरी सुरक्षा खतरे में हैं, प्लीज मदद कीजिए.'

पायल घोष ने कहा कि अनुराग कश्यप पाखंडी है जो महिला सशक्तिकरण और पितृसत्ता के मामलों पर बोलता है. एक निजी चैनल से बात करते हुए उन्होंने जो बातें बताई वो रोंगटे खड़े करने वाले थे. उन्होंने बताया कि जब वो उनसे (अनुराग कश्यप) मिली उसके अगले दिन वो उन्हें एक रूम में ले गए. उन्होंने अपनी जिप खोल दी और मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और कहा कि उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस भी ऐसा करती है. अनुराग कश्यप ने कहा कि शारीरिक संबंध बनाना नॉर्मल है.

आपको बता दें कि पायल घोष के ट्वीट के बाद उन्हें मदद के लिये ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ा और राष्ट्रीय महिला आयोग ने अभिनेत्री पायल घोष के इस ट्वीट को संज्ञान में लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग चीफ (NCW Chief) रेखा शर्मा ने पायल घोष के इस ट्वीट के बाद उनकी कंप्लेंट की डीटेल्स मांगी है. आपको बता दें कि इसके पहले उन्होंन सोशल मीडिया पर पीएमओ और नरेंद्र मोदी को टैग करके अपनी मदद की गुहार लगाई थी. 

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut कंगना रनौत payal-ghosh Anurag Kashyap अनुराग कश्यप यौन हिंसा मामला Anurag Kashyap of sexual harassment sexual harasment पायल को मिला कंगना का साथ
Advertisment
Advertisment
Advertisment