एक्ट्रेस Payal Ghosh आज शाम 6 बजे जाने- माने अभिनेता, निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप Anurag Kashyap के खिलाफ यौन शोषण की ओशिवरा ठाणे पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराएंगी. पायल घोष (Payal Ghosh) ने अनुराग कश्यप पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. न्यूज नेशन के साथ बातचीत में पायल घोष (Payal Ghosh) ने बताया कि उस वक्त तक अनुराग कश्यप के 200 लड़कियों से नजदीकी संबंध थे जो कि अब बढ़कर 500 तक हो गए होंगे. हम आपको बताते हैं पायल घोष (Payal Ghosh) की 10 बड़ी बातें.
यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप की फिल्में और उनकी नायिकाएं...
- पायल घोष (Payal Ghosh) ने पुलिस स्टेशन जाने के पहले अपने घर के कैंपस से मीडिया को बयान दिया. पायल घोष ने कहा, शाम 6 बजे एफआईआर दर्ज कराउंगी.
- पायल घोष (Payal Ghosh) ने कहा कि उनको जान का खतरा है.
- पायल ने कहा कि वो डर की वजह से घर से नहीं निकल पा रही हैं.
- पायल ने कहा कि जबतक मुझे सुरक्षा नहीं मिलती मैं घर से बाहर नहीं जाऊंगी. मैं सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग करती हूं.
- पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने मुझे अनकंफर्टेबल फील करवाया.
- पायल ने बताया कि अनुराग कश्यप के 200 लड़कियों से नजदीकी संबंध थे.
- पायल ने ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के नाम का भी जिक्र किया.
- पायल ने बताया कि ये वाक्या फिल्म बॉम्वे वेलमेट की शूटिंग के दौरान हुआ था.
- पायल ने कहा कि अनुराग कश्यप अचानक मेरे सामने न्यूड हो गया और मुझसे अपने कपड़े निकालने के लिए कहा.
- पायल ने बताया कि अनुराग कश्यप ने मुझे दबोच लिया. मैंने अनुराग कश्यप को बहुत रोका पर तब तक वे बहुत आगे बढ़ चुके थे.
यह भी पढ़ें : पायल घोष के खिलाफ ऋचा चड्ढा लेंगी लीगल एक्शन, आरोपों पर कही ये बात
बता दें कि एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने 2009 की तेलुगु फिल्म 'प्रायनम' से करियर शुरू किया और फिर 2011 में कन्नड़ फिल्म 'वर्षाधारे' में नजर आईं. उन्होंने 2008 में ब्रिटिश टीवी फिल्म 'शार्प्स पेरिल' में भी भूमिका निभाई, इसमें सीन बीन ने अभिनय किया था. बॉलीवुड में उन्होंने केवल एक फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' की है, जिसमें ऋषि कपूर, परेश रावल, वीर दास, प्रेम चोपड़ा और शिल्पा शिंदे थीं. वहीं फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज उनके समर्थन में उतर गईं हैं.
Source : News Nation Bureau