पायल घोष अब से थोड़ी ही देर बाद यानि कि रात 8:30 बजे के बाद मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ केस दर्ज करवाएंगी. आपको बता दें कि पायल घोष ने शनिवार की शाम को अनुराग कश्यप के खिलाफ सोशल मीडिया पर पीएमओ और पीएम मोदी को टैग करके ट्वीट करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए तुरंत जवाब दिया था कि पहले आप लिखित शिकायत दर्ज करवाएं हम जरूर कार्रवाई करेंगे. इसके बाद पायल घोष ने उनका धन्यवाद दिया था.
आपको बता दें कि शनिवार को पायल घोष ने कहा था कि अनुराग कश्यप पाखंडी है जो महिला सशक्तिकरण और पितृसत्ता के मामलों पर बोलता है. एक निजी चैनल से बात करते हुए उन्होंने जो बातें बताई वो रोंगटे खड़े करने वाले थे. उन्होंने बताया कि जब वो उनसे (अनुराग कश्यप) मिली उसके अगले दिन वो उन्हें एक रूम में ले गए. उन्होंने अपनी जिप खोल दी और मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और कहा कि उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस भी ऐसा करती है. अनुराग कश्यप ने कहा कि शारीरिक संबंध बनाना नॉर्मल है.
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन हिंसा मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष को बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का साथ मिला कंगना रनौत ने पायल के ट्वीट को कोट करते हुए सरकार से अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग कर दी है. कंगना रनौत ने पायल घोष के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, हर आवाज मायने रखती है, #MeToo #ArrestAnuragKashyap
Source : News Nation Bureau