बॉलीवुड (Bollywood) में ड्रग्स को लेकर छिड़ी बहस के बीच एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने करण जौहर की 'ड्रग्स पार्टी' की जांच की मांग की है. पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने न्यूज नेशन के साथ बातचीत करते हुए सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने करण जौहर (Karan Johar) से लेकर शिवसेना, कांग्रेस और जया बच्चन को जमकर घेरा. अभिनेत्री ने कहा है कि जो लोग रनौत के ऊपर उंगली उठा रहे हैं, वो करण जौहर पर उंगली क्यों नहीं उठा रहे हैं. इसके साथ ही अभिनेत्री ने राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) के संसद में दिए लगए बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए इसे गलत ठहराया है.
यह भी पढ़ें: करण की नशाखोरी पार्टी Live : नशा छोड़िए, स्विस बैंक अकाउंट में नाम आता है बच्चन परिवार का
शिवसेना और कांग्रेस नेताओं को निशाने पर लिया
न्यूज नेशन से बातचीत में पायल रोहतगी ने कहा है, 'शिवसेना और कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहिए कि जो कंगना रनौत के ऊपर उंगली उठा रहे हैं, वो करण जौहर पर उंगली क्यों नहीं उठा रहे हैं. जैसे शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं ने कंगना के दफ्तर को तुड़वाया और उनका ड्रग्स टेस्ट करने की बातें कर रहे हैं. तो इसकी भी जांच करिए. कंगना का मामला तो कई साल पुराना है, करण जौहर की पार्टी तो पिछले साल की है. इस पर काफी डिस्कशन भी हुई है, क्योंकि यहां की कुछ तस्वीरों में देखकर लगता है यहां कोकीन का इस्तेमाल किया गया. इसका भी स्पष्टीकरण होनी चाहिए.'
पायल रोहतनी ने लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने कहा, 'क्योंकि अभी रिया के ऐंगल से पता चल रहा है कि कितने ड्रग्स डीलर हैं, जो कोरोना वायरस के दौरान ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे, तब लोगों के पास राशन नहीं था. ये लोग जब कोरोना वायरस लॉकडाउन में ये सब कर रहे थे तो कहीं न कहीं इन लोगों को किसी का समर्थन था. कोई तो पुलिस अधिकारी या सरकार का नुमाइंदा था, जिसको पता था कि ये सब चीजें हो रही हैं. तभी तो शायद इसे छुपाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एज ए सुसाइड रफा दफा कर दिया गया.'
यह भी पढ़ें: गजेंद्र चौहान ने कहा, कानून से बड़े नहीं करण जौहर, नशा पार्टी की हो जांच
'कंगना का मसला सालों पुराना, करण की पार्टी पिछले साल की'
पायल ने कहा, 'बहुत सारे लोग जो मुंबई के या शिवसेना से हैं, जो यह कह रहे हैं कि कंगना की जांच होनी चाहिए. कंगना का जो मामला था, वो 8-9 साल पुराना है. ये लोग इसकी बात करते हैं तो करण जौहर की पार्टी की भी जांच होनी चाहिए. उनकी पार्टी पिछले साल ही हुई थी. उस पार्टी का वीडियो करण जौहर ने खुद शूट किया था. वीडियो में देख सकते हैं हर किसी ने कोई न कोई नशा किया है, इसका पता जांच से ही चलेगा.'
जया बच्चन के बयान पर गलत ठहराया
'जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं' वाले राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन के बयान पर एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि जया बच्चन को समझना चाहिए कि रवि किशन बात क्या कर रहे थे, रिमूवल ड्रग्स फ्रॉम बॉलीवुड की. पायल रोहतगी ने भी दावा किया कि बॉलीवुड के अंदर ड्रग्स का सेवन होता है. सुशांत की मौत से जो यह खास स्कैंडल बाहर आया है. रवि किशन आधिकारिक रूप से इसके ऊपर बात कर रहे थे. लेकिन जया बच्चन ने जैसा कहा कि बॉलीवुड को निशाना बनाया जा रहा है.'
यह भी पढ़ें: करण की 'ड्रग्स पार्टी'! शिवसेना समर्थक ने कहा- सरकार को लिखेंगे पत्र
श्वेता बच्चन और गौरी खान पर पायल ने कही ये बात
पायल रोहतगी ने कहा, 'उड़ता पंजाब फिल्म जो नशे को लेकर बनाई गई थी, जिसे पंजाब सरकार ने उसे बैन करने की बात कही थी. लेकिन बॉलीवुड ने कहा था कि इसे बैन मत करो, ये हमारी फ्रीडम है. आज जब उसी इंडस्ट्री के अंदर कोई नशे के ऊपर जांच हो रही है तो वो क्योंकि जांच को छुपाना चाहते हैं. क्योंकि श्वेता बच्चन भी रिया चक्रवर्ती का समर्थन कर रही है. गौरी खान भी रिया चक्रवर्ती का समर्थन कर रही है.'
अमर सिंह को लेकर पायल ने बच्चन परिवार से पूछा सवाल
'जिस थाली में खाते हो उसे में छेद करते हो' पर पायल रोहतगी ने बच्चन परिवार से पूछा कि क्या उनको अमर सिंह जी याद हैं. जिन्होंने उनको मदद दी थी. अभिनेत्री ने कहा, 'जब बच्चन परिवार सड़क पर आ गया था. वो अमर सिंह के निधन पर भी शायद अमिताभ बच्चन जी ने कोई ट्वीट नहीं किया था. जया बच्चन को पहले अपने अंदर झांककर बोलना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: मुकेश खन्ना ने की मांग, करण जौहर की नशा पार्टी की हो जांच
पायल रोहतगी ने एक और बड़ा दावा किया
इस दौरान पायल रोहतगी ने एक और बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, 'बहुत सारी चर्चाएं हैं कि कुछ स्टार्स के स्विस बैंक में अकाउंट्स हैं. उन अकाउंट्स में उस पैसे को रखा जाता है जो जिस पर ये लोग टैक्स नहीं भरते. इन सब चर्चाओं में बच्चन परिवार का भी नाम बहुत आता है. ये सच है या झूठ है, इनकी जांच नहीं होती है.'