अनुष्का शर्मा और विराट कोहली देश के सबसे पॉपुलर जोड़ों में से एक हैं. एक बॉलीवुड दिवा हैं तो, दूसरे स्टार क्रिकेटर. अनुष्का और विराट के बड़े पैमाने पर फैंस भी हैं. लेकिन जहां फैंस हैं वहीं उन्हें नफरत करने वालों की भी कमी नहीं है. इन दिनों, अनुष्का शर्मा भारत के लिए नफरत का शिकार हो रही हैं. बता दें कि, आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप हार गई है और नेटिजन्स इसका दोश अनुष्का को दे रहे हैं. स्टेडियम में हर किसी की तरह एक्ट्रेस अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम को चीयर करने के लिए पहुंची हुई थीं. जिस कारण लोग उन्हें विराट के आउट होने का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है कि कुछ एक्साइटेड क्रिकेट फैंस ने विराट कोहली के आउट होने या जिस दिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, उस दिन अनुष्का शर्मा पर दोष दे रहे हैं. क्रिकेट फैंस ने आज की हार के लिए भी अनुष्का को जिम्मेदार ठहराया है. स्कॉट बोलैंड के हाफ सेंचुरी से महज एक रन दूर विराट कोहली 49 रन पर आउट हो गए. उनका विकेट स्टीव स्मिथ ने लिया और यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा झटका था. कोहली के आउट होने पर अनुष्का का रिएक्शन कैमरे में भी कैद हुआ. एक्ट्रेस साफ रूप से चौंक गई थीं. हालांकि, इसने फैंस को उन्हें दोष देने से नहीं रोका.
India win % is 0 when Anushka Sharma present in the stadium in ICC tournaments. pic.twitter.com/kI0m0JpGiG
— Johns. (@joh_n_s_) June 11, 2023
Anushka Sharma knows this very well that her presence is bad luck for Team India, but still she comes to stadium so that India doesn't win any match or ICC Trophy under Rohit's captaincy !!
— Aaditya 🇮🇳 (@i_adityaawasthi) June 11, 2023
I hope there is a dispassionate analysis of where India is as a test match combination. Not knee-jerk, because it was a good effort to make the #WTC2023 final, but a look at what it will take to win the next one.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) June 11, 2023
Anushka sharma should stay at home, and vadapav with his wife kritika. pic.twitter.com/pDY2VN0EKj
— Breaking Bad (@PramodIT9594) June 11, 2023
People trolling Anushka Sharma for India's loss I am already loving it.
— IshitaTiwari (@Tiwariishitaa) June 11, 2023
India has never won an ICC tournament since this woman started watching cricket pic.twitter.com/Lsqemf6SOZ
— J🏏 (@Bharatslumdog) June 11, 2023
सोशल मीडिया पर भी अनुष्का शर्मा के ऊपर कई Memes बनाए जा रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - Karan Deol Wedding: पोते सनी और द्रिशा के रिश्ते पर बोले धर्मेंद्र, कही ये दिल छू लेने वाली बात
यह तो सभी जानते हैं कि, विराट और अनुष्का दोनों ही एक-दूसरे के करियर का सपोर्ट करते आए हैं. वे हमेशा एक-दूसरे की तारीफें करते रहे हैं और अपने कठिन समय में एक-दूसरे के साइड में खड़े रहे हैं. ऐसे में अनुष्का शर्मा को हार के लिए दोश देना सही नहीं है. वह इस नफरत के लायक नहीं हैं.