पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म के निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दायर की है. चुनाव आयोग की तरफ से फ़िल्म की रिलीज़ पर रोक लगाए जाने को चुनौती दी है. जिसकी सुनवाई कोर्ट सोमवार को करेगी.
बता दें कि पीएम मोदी की बायोपिक 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. लेकिन इलेक्शन कमीशन के निर्देश के बाद इसकी रिलीज को टाल दिया गया था. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने अनरिस्ट्रिक्टेड (U) प्रमाण-पत्र जारी कर दिया था.
फिल्म को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूएई सहित 38 देशों में रिलीज करने की योजना थी. इसके अलावा फिल्म भारत में 1700 स्क्रीन्स पर विदेशों में 600 स्क्रीन्स पर रिलीज करने की योजना थी. उमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने की उनकी कहानी बयां करती है.
Source : News Nation Bureau