प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी की बेटी का स्वागत किया है। दरअसल शुक्रवार को अदनान अपनी वाइफ और हाल ही में जन्मी बच्ची के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मिले थे।
यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। इसके बाद अदनान ने एक बयान में कहा, 'हम अपनी पहली बेटी के साथ प्रधानमंत्री से मिले और यह मेरे और मेरी पत्नी के लिए बहुत ही भावुक क्षण था।'
अदनान को मई के महीने में एक बेटी हुई थी। अदनान ने बेटी का नाम 'मदीना' रखा है। जब पीएम मोदी मदीना से मिले तो उन्होंने नन्ही परी को खूब दुलार किया और पुचकारा।
और पढ़ें: बॉलीवुड की 'पिंक गर्ल' ने कहा, महिलाओं को खुद 'हीरो' बनने की जरुरत
इस मुलाकात के दौरान अदनान ने भी पीएम मोदी को मदीना शहर से लाई हुई मिठाई गिफ्ट की। बता दें कि पिछले साल ही अदनान सामी को भारतीय नागरिकता दी गई है। हालांकि इस बात की पाकिस्तान में जमकर आलोचना की गई थी।
अदनान सामी बॉलीवुड के मशहूर गायक हैं, जिन्होंने 'कभी तो नजर मिलाओ' और 'तेरा चेहरा' जैसे गानों से खासी वाहवाही लूटी। वे पियानो बजाने में वैश्विक स्तर पर फेमस हैं। इसके अलावा अदनान ने कई फिल्मी गाने भी गाए हैं।
और पढ़ें: दिलीप कुमार फैंस के मैसेज पर हुए भावुक, उड़ती रही हैं अफवाहें
Source : News Nation Bureau